भारतीय टीम मे मौका मिलते हि मायूस हुए मुकेश कुमार, रोहित-विराट ने दिखाई अपनी इंसानियत लगा लिया गले, VIDEO हो रहा वायरल-

Mukesh Kumar was disappointed after getting a chance in the Indian team, Rohit-Virat hugged his humanity

भारत और वेस्टइंडीज बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है , दोनों टीमों के बीच यह मैच त्रिनादाद में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पारी की शुरूआत करने आए कप्तान रोहित शर्मा और जायसवाल ने शानदार batting करते टीम इंडिया केो मजबूत शुरूआत दिलाई।

दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रनों से ऊपर की पार्टनरशिप हुई। वहीं इस मैच में एक खास बात यह रही कि बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला। इस दौरान मुकेश भावुक हो गए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

भारत की कैप मिलते ही रो परे मुकेश कुमार

त्रिनादाद में वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका मिला। लंबे इंतजार और कड़े संघर्ष के बाद उनका टीम इंडिया की जर्सी में खेलने का सपना भी पूरा हो गया।

डेब्यू कैप लेने के दौरान मुकेश काफी भावुक हो गए। इस गौरवान्वित लम्हें उनकी आखें नम हो गई, तो वहीं साथी खिलाड़ियों ने उनका दिलासा देते हुए उनकी पीथ थपथपाई। वीडियों में देखा जा सकता है कि कोच राहुल द्रवड़ि से लिए विराट-रोहित ने मुकेश पास जाकर हाथ मिला और उन्हें डेब्यू कैप के लिए मुबारक बाद दिया।

कुछ ऐसा रहा है मुकेश का करियर

इसी साल मुकेश ने अगस्त में उनका चयन इंडिया ए टीम के लिए हुआ था, वह ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खेले. इस दौरान उन्होंने अच्छी छाप छोड़। बता दें कि मुकेश ने अभी तक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जबकि लिस्ट ए मैच 24 मैच खले हैं। क्रमानुसार 126 और 26 विकेट लिए हैं। वह टी20 में 17 मैच में 19 विकेट चटका चुके हैं। मुकेश 6 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top