आपको बता दें,कि चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। जिसमें चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और बल्लेबाजी करते हुए 167 का स्कोर दिया। चेन्नई सुपर किंग की तरफ से बल्लेबाजी करने आए शानदार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड चार चौके की मदद से शानदार 24 रनों की पारी खेलते हैं
और वहीं दूसरी तरफ डेवोन कान्वे भी अपने कुछ खास परफॉर्मेंस में नजर नहीं आते हैं और 10 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे भी मैदान पर कुछ काम परफॉर्मेंस में नजर नहीं आते हैं और 20 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। वही मोईन अली के आउट हो जाने के बाद अंबाती रायडू और शिवम दुबे के बीच एक शानदार पारी देखने को मिलती हैं। इस दौरान शिवम ने तीन चौकों की मदद से शानदार 25 रन बनाए और अंतिम ओवरों में रविंद्र जडेजा ने 21 रन बनाए।
View this post on Instagram
और वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दो छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन की पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों के सहयोग से चेन्नई सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाये। जिसकी वजह से महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी का यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। आप तो जानते ही हैं,कि महेंद्र सिंह धोनी के बहुत सारे फ्रेंड है और लोग सोशल मीडिया पर इस पर अपनी प्रतिक्रिया हुए देते हुए नजर आ रहे हैं।