महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं धोनी के संन्यास को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं कहीं कहा जा रहा है कि धोनी इस सीज़न के बाद आईपीएल को अलविदा कह देंगे, तो कहीं बात हो रही है कि ये उनका आखिरी आईपीएल नहीं है हालांकि धोनी की ओर से संन्यास को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है बीते कुछ सालों में धोनी फैंस को सिर्फ छोटी-छोटी हिंट देते आए हैं |
अब खुलासा हुआ है कि धोनी अगले सीज़न भी चेन्नई से खेलते हुए दिख सकेंगे इस सीज़न धोनी ने अब तक शानदार बल्लेबाज़ी की है उन्होंने अपने छक्कों और छोटी-छोटी पारियों से फैंस को खूब मनोरंजित किया है चेन्नई के पास मौजूदा वक़्त में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं दिख रहा है जो धोनी के बाद कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभाल सके ऐसे में अगले यानी 2025 के आईपीएल मेगा ऑक्शन तक, धोनी को लेकर कुछ साफ नहीं है |
चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने ‘इनसाइडस्पोर्ट’ से बात करते हुए कहा, “एमएस ने अभी तक अपनी रिटायरमेंट के बारे में कुछ कंफर्म नहीं किया है हम समझते हैं कि वह दिन देर-सबेर आएगा लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी को दूसरों से बेहतर समझते हैं उनमें से एक अगला कप्तान चुनना है फिलहाल, हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं बेन चोटों से जूझ रहे हैं, जडेजा के पास मौका था लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके इसलिए, यही कारण हो सकता है लेकिन जैसा कि स्थिति है, एमएस ने हमें आईपीएल 2023 के अंत में संन्यास लेने के बारे में कुछ भी नहीं बताया है | ”
इस सीज़न रिटारमेंट पर बड़ा हिंट दे चुके हैं धोनी
हाल ही में आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल रिटायरमेंट के बारे में बड़ा हिंट दिया था जब प्रज़ेंटर डैनी मॉरिसन ने धोनी से पूछा था कि आप अपना आखिरी आईपीएल सीज़न कैसे इंजॉय कर रहे हैं? धोनी ने इस पर जवाब देते हुए कहा था, “आपने तय किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं” चेन्नई के कप्तान की इस बात से कहीं हद तक साफ हो गया था कि वो अगले सीज़न में भी खेलते हुए दिखाई देंगे
चेन्नई के आधिकारी ने आगे बताया, “यहां समझने के लिए बहुत सी चीजें हैं देखिए, 2025 में मेगा नीलामी होगी हमें देखना होगा कि हमें कौन से खिलाड़ी मिलते हैं, हम किसे रिटेन कर सकते हैं यह एक लॉन्ग टर्म विकल्प होना चाहिए हम एक सत्र के लिए कप्तान नहीं चुनते और एमएस निरंतरता चाहते हैं अगले साल बहुत सी चीजें साफ हो जाएंगी | ”
आधिकारी ने आगे बताया, “इस समय फिटनेस को लेकर काफी समस्याएं हैं और इस समय हमें इस बात की स्पष्ट समझ नहीं है कि एमएस के बाद टीम की कप्तानी कौन कर सकता है फिलहाल, एमएस कब तक रहते हैं, हम नहीं जानते हम केवल उम्मीद कर सकते हैं कि यह लंबा हो |