इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली इसके पीछे सबसे कारण कई फैंस का मानना था कि यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है इसी कारण कई खिलाड़ी मैच के बाद धोनी के साथ सेल्फी लेते हुए या फिर जर्सी पर उनका ऑटोग्राफ लेते हुए नजर आते थे अब इसी बीच अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को भी धोनी की तरफ से एक खास तोहफा मिला है।
अफगान खिलाड़ी रहमनुल्लाह गुरबाज को आईपीएल में अपना डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से इस सीजन करने को मिला गुरबाज ने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी को पकड़ा हुआ है, जिसमें धोनी का ऑटोग्राफ साफतौर पर देखने को मिल रहा है बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब धोनी ने इस तरह को किसी प्लेयर को जर्सी गिफ्ट की है।
रहमनुल्लाह गुरबाज ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में अपनी चेन्नई टीम की जर्सी के साथ जो फोटो ट्वीट किया उसमें उन्होंने लिखा कि भारत से यह बेहतरीन गिफ्ट भेजने के लिए माही सर का धन्यवाद।
पहले ही सीजन में गुरबाज का अच्छा प्रदर्शन , 2 अहम अर्धशतकीय पारियां
View this post on Instagram
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहमनुल्लाह गुरबाज को गुजरात टाइटंस से उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में ट्रेड किया था इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने वाले गुरबाज ने कुल 11 पारियों में 133.52 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 227 रन बनाए।
इस दौरान गुरबाज के बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा टीम 14 लीग मुकाबलों में सिर्फ 6 में जीत हासिल कर सकी और प्वाइंट्स टेबल पर 7वें स्थान पर रहते हुए खत्म किया।