मेजर लीग क्रिकेट की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए शुरु की जा रही इस लीग में खिलाडियों के ऑक्शन के बाद लीग में शामिल टीमों ने बड़ी नियुक्तियां शुरु कर दी हैं इसी कड़ी में IPL की बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस ने मेजर लीग क्रिकेट की अपनी फ्रेंचाइजी एमआई न्यूयॉर्क के गेंदबाजी कोच का ऐलान कर दिया है टीम ने अपने ही एक लीजेंड्री खिलाड़ी को न्यूयॉर्क गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी है।
अचानक राजस्थान रॉयल्स का कैंप छोड़ कर लौटे दिग्गज खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस ने मेजर लीग क्रिकेट में IPL के लीजेंड्री गेंदबाज और टीम के लिए लंबे समय तक खेल चुके श्रीलंकाई लसिथ मलिंगा को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है लसिथ मलिंगा के लिए ये एक तरह से एमआई कैंप में वापसी है क्योंकि IPL में फिलहाल वे मुंबई इंडियंस की जगह राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच के रुप में काम कर रहे हैं।
मुंबई इंडियंस को जीता चुके है कई मैच
39 साल के लसिथ मलिंगा का IPL में मुंबई इंडियंस की सफलता में बड़ा योगदान रहा है 2009 से 2019 के बीच 122 मैचों में मलिंगा ने 170 विकेट झटके हैं इस दौरान 4 विकेट वे 6 बार और 5 विकेट एक बार ले चुके हैं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट रहा है वे मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी मेंटॉर भी रह चुके हैं।
जल्द हो सकता है मेजर लीग क्रिकेट का उत्घाटन
मेजर लीग क्रिकेट का पहला एडिशन 13 से 30 जुलाई 2023 तक खेला जाएगा इस लीग में दुनियाभर के बड़े क्रिकेटरों को शामिल किया जा रहा है मेजर क्रिकेट लीग को शुरु करने में भी IPL के टीम मालिकों का बड़ा योगदान है इस लीग में 6 टीमें हैं, जिसमें तीन टीमें IPL के मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की हैं
मेजर क्रिकेट लीग में एमआई की एमआई न्यूयॉर्क, केकेआर की लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स और सीएसके की टेक्सास सुपरकिंग्स हैं शेष तीन टीमें सेन फ्रैांसिस्को यूनिकॉर्न, सेटल ऑर्कस और वाशिंगटन फ्रीडम हैं।