VIDEO:- चेपॉक में फिर चला माही का मैजिक 2 गेंद में दो छक्के लगा फैंस के दिलों में छाये धोनी, वायरल हुआ वीडियो-

dhoni 6 video in csk vs pbks match

आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से है। और यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हो रहा है। जहाँ सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबीजी करने का फैसला किया। और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के सामने अपनी पारी के चार विकेट खोकर 201 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने धमाकेदार शुरुवात की जिसमे हमे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की शानदार पारी देखने को मिली। हालाँकि ऋतुराज गायकवाड़ 31 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरी से बतौर ओपेनर डिवॉन कनवे ने अपनी धुंआधार पारी जारी रखी। जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 200 तक पहुंचा।

Still a dream for most batters' - Fans go wild as MS Dhoni finishes first  innings of CSK vs PBKS with two sixes | Skyexch

वहीं कप्तान कूल ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी अपनी प्रतिभा दिखने में उन्होंने लास्ट के ओवर में मैदान में उतर कर अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने चार गेंद में ही अपनी विस्फोटक बैटिंग से एक माहौल खड़ा कर दिया जिसे देख फैंस मैदान में ही झूम उठे धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की आखिरी दो गेंद पर दो सिक्स जमाए।

चेपॉक में दिखा माही मैजिक:-

जरासल हुआ यूँ की 20वें ओवर की पहली गेंद पर सैम करन ने रवींद्र जडेजा को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद माही की एंट्री हुई और उन्होंने अपना प्रदर्शन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और 4 गेंदों में 13 रन कूटे। कप्तान ने आखिरी दो गेंदों पर दो गगनचुंबी छक्के लगाए। जिसमे से पहला सिक्स ऑफ साइड की तरफ मारा, तो दूसरी गेंद को मिडविकेट के ऊपर से बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। जिसे देख उनके फैंस मैदान में ही माही-2 करने लगे।

कॉनवे ने खेली अहम पारी :-
इस मैच में हमे डिवॉन कॉनवे की भी तूफ़ान भरी अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। उन्होंने महज 52 गेंदों पर 92 रनों की नाबाद पारी खेली। जो कि आईपीएल में उनका अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। बता दें सलामी बल्लेबाज ने 176 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी पारी के दौरान 16 चौके और एक छक्के लगाये जिसकी मदत से टीम का स्कोर 200 तक पहुंचा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top