आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (GT vs CSK Final) के बीच खेला गया इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. गुजरात की ओर से पारी की शुरूआत करने आए शुभमन गिल (Shubman Gill) इस निर्णायक मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 39 रन बनाकर आउट हो गए उनके इस विकेट का पूरा विकेटकीपर धोनी को जाता है जिन्होंने बिजली की तेज रफ्तार से गिल का कामतमाम कर दिया जिसके बाद धोनी के स्टंप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गोली से भी तेज रफ्तार से धोनी ने किया आउट
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल काफी खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे है लेकिन फाइनल मुकाबले में गिल अपनी बल्लेबाजी से तोड़ा निराश जरूर होंगे क्योंकि अपनी गलती की वजह से 39 रन पर रवीद्र जडेजा का शिकार हो गए।
हुआ कुछ यूं था कि 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा के ओवर में स्टेपडाउन करके हुए बजड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और गेंद सीधा विकेटकीपर एमएस धोनी के हाथों में चली गई।
The beautiful light show at Narendra Modi Stadium. pic.twitter.com/ZQs6m1GOhF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 29, 2023
Lightning fast MSD! ⚡️ ⚡️
How about that for a glovework 👌 👌
Big breakthrough for @ChennaiIPL as @imjadeja strikes! 👍 👍#GT lose Shubman Gill.
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp #TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @msdhoni pic.twitter.com/iaaPHQFNsy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
गिल बीट हो गए लेकिन तब तक पिछला पैर क्रीज़ के बाहर आ गया था धोनी ने देरी नहीं की बेल्स बिखरने में धोनी की मुस्तैदी ने गिल की पारी का अंत कर दिया जिसके बाद अब उनके इस स्टंपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।