महाराष्ट्र प्रीमियर लीग: टीम इंडिया का स्टार ओपनर बना कप्तान, अब करेगा मनमर्जी, और भी घातक बल्लेबाजी करेगा निडर हो के-

Maharashtra Premier League: Team India's star opener became the captain, now he will do as he pleases

टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेलने के लिए इंग्लैंड में है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ये फाइनल मैच खेला जाना है इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को अचानक कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है हालांकि ये खिलाड़ी एक लीग में कप्तानी करता नजर आएगा इस लीग का नाम महाराष्ट्र प्रीमियर लीग है।

सीएसके का स्टार खिलाड़ी बना कप्तान

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 का आयोजन 15 जून से होगा और सभी मैच पुणे के बाहरी इलाके में स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएशन ग्राउंड में खेले जाएंगे इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को इस लीग में बड़ी रकम मिली है पुणे फ्रेंचाइजी ने स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को 14.8 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है।

कई खिलाड़ी की किस्मत चमकी कई हुए मालामाल

इस लीग में पुणे के अलावा पांच अन्य टीमें भी हैं। कोल्हापुर, नासिक, संभाजीनगर, रत्नागिरी और सोलापुर आदि फ्रेंचाइजी इस लीग में शामिल हैं कोल्हापुर ने केदार जाधव को ऑक्शन में खरीदा और 11 करोड़ की रकम के साथ टीम में लिया है युवा खिलाड़ी राजवर्धन हंगारगैकर को संभाजीनगर ने 8.7 करोड़ में खरीदा है वहीं, रत्नागिरी ने अजीम काजी को 8.3 करोड़ रुपए की रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है इनके अलावा नासिक ने राहुल त्रिपाठी को खरीदा है और सोलापुर में विकी ओस्तवाल को शामिल किया गया है।

अभी हाल ही में ऋतुराज की हुई शादी 

ऋतुराज गायकवाड़ 3 जून को ही शादी के बंधन में बंधे हैं ऋतुराज ने महिला क्रिकेटर से शादी रचाई है इस महिला क्रिकेटर का नाम उत्कर्षा पवार हैं उत्कर्षा पवार एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं 24 साल की उत्कर्षा पुणे की रहने वाली हैं वह महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं वह 2021 में लिस्ट ए क्रिकेट खेल चुकी हैं इसके बाद से टीम में मौका नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top