लखनऊ के नवाबों ने हैदराबाद को मात्र 16 ओवर में ही खदेड़ डाला, गौतम गंभीर के इस बेहतरीन चाल ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचाया LSG को

ipl 2023 points table

आईपीएल के 16 वें सीजन में 7 अप्रैल को दसवां मुकाबला खेला गया था जो कि सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जेंट्स टीम के बीच खेला गया, जहां एसआरएच टीम इस मुकाबले में पूरी तरीके से हार गई जहां इस खेल में पहले स्थान पे एडम मार्कम बल्लेबाजी करते हुए नजर आए, और वही इन्होंने इस सीजन में आठ 8 विकेट गंवाकर काफी छोटा स्कोर हासिल किया वहीं लखनऊ ने अपने निश्चित किए गए 16 ओवर में 121 का अच्छा रन बना अपने टारगेट को कंप्लीट कर इस मैच को जीत दिलाई, वही इस मैच के दौरान अंक तालिका में हुऐ कई बड़े फेर बदल आइए आगे हम आपको इस कंटेंट में अंक तालिका के परिणाम के बारे में बताते है ।

आईपीएल सीजन 13 में लखनऊ जायंट्स ने अपनी जीत से सभी को दी जबरदस्त टक्कर,

7 अप्रैल के हुए इस मैच के दौरान जहां लखनऊ सुपर जेंट्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया था, वही लखनऊ से शानदार जीत में अंक तालिका में भी कई बड़े फेरबदल कर दिए जहां इस मैच के दौरान हार्दिक पांड्या कि गुजरात को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गई है, वहीं गुजरात टीम के साथ कई अन्य टीम जैसे कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल पंजाब किंग राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग अपने अपने जगह से एक कदम पीछे हो गईं हैं।

IPL 2023 Points Table

लखनऊ सुपर जायंट्स के जीत के दौरान अंक तालिका में दूसरे नंबर पे आ गई है वही तीसरे नम्बर पे पंजाब किंग, चौथे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स पांचवें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स मौजूद है फिलहाल ये टीम पीछे हुई है कोई ज्यादा और अन्य बदलाव नहीं हुआ है, वही अगर बात की जाए पॉइंट्स टेबल की तो इसमें सबसे बुरी हालत पर हैदराबाद की टीम है जो कि अपने नेट रन आउट से पूरी तरह ही खराब हो गया है।

IPL 2023 Points Table

वही अगर हम बात करें आईपीएल 2023 में 7 अप्रैल के मैच की तो इस सीजन में यह सबसे कम स्कोर वाला मैच रहा मैच के दौरान टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, और फिर निश्चित की गई 20 ओवरों में अपने 8 विकेट को दबाकर केवल 122 रन का ही लक्ष्य प्राप्त किया इसके बाद के कुणाल पांड्या और केएल राहुल ने अपने शानदार प्रदर्शन से सुपर जायट्स को आसानी से जीत हासिल करा दी है।

IPL 2023 Points Table

इस टीम में 15.6 ओवर के आखिरी पारी में निकलोस ने छक्का मार इस मैच का खत्म किया, और 5 विकेट के साथ मैच खेल एलएसजी टीम के नाम पर जीत हासिल की इस टीम ने इस सीजन में अब तक दूसरी जीत हासिल की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top