नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच झगड़े के बाद चीजें अब तक ताजा मालूम पड़ती हैं और इसके पीछे कोहली फैन्स हैं। कोहली फैन्स नवीन उल हक को छेड़ने का मज़ाक करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
नवीन उल हक जब गेंदबाजी कर रहे थे, उस समय फैन्स ने कोहली-कोहली के नारे लगाये। कोहली के फैन्स ने नवीन उल हक के जमकर मजे लिये। नवीन उल हक जब गेंदबाजी करने के बाद सीमा रेखा पर फील्डिंग करने के लिए आये, तो फैन्स ने जमकर नारेबाजी की। नवीन उल हक ने कुछ नहीं कहा लेकिन वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर मीम्स भी बने।
नवीन उल हक ने क्राउड को जवाब तो नहीं दिया लेकिन विकेट लेने के बाद अपने कान बंद किये। उनका मतलब यह था कि मैं किसी भी बात को नहीं सुन रहा और अपने काम पर ध्यान देता हूं। नवीन उल हक ने दर्शकों की बातों और नारेबाजी की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
Naveen ul Haq Teased with Kohli Kohli chants in today’s match. 😂🔥#MIvsLSG pic.twitter.com/xmGh7qnhUx
— Cricpedia. (@_Cricpedia) May 24, 2023
हालांकि नवीन उल हक ने गेंदबाजी अच्छी की। उन्होंने रोहित शर्मा का विकेट सबसे पहले झटके। इसके बाद भी उनकी गेंदबाजी में धार देखने को मिली। नवीन ने सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन का विकेट एक ही ओवर में लिया। उन्होंने पूरे चार ओवरों में 4 विकेट हासिल किये। अपने स्पेल में नवीन उल हक ने 38 रन खर्च किये।