आपको बता दें,कि IPL 2023त् का 46 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जो कि काफी रोमांचक था। क्योंकि इस मुकाबले में बड़े-बड़े खिलाड़ी अपने शानदार शॉर्ट्स लगाते हुए नजर आ रहे थे। पहले बल्लेबाजी कर रहे पंजाब की टीम मुंबई इंडियंस को 213 रनों के विशाल स्कोर पर पहुंचाया।
इस दौरान टीम के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टिन की बल्लेबाजी बहुत ही शानदार थी और इस दौरान इनका एक छक्का लगाने वाला वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें लिविंगस्टिन छक्कों की बरसात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले में लिविंगस्टिन ने 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली। 19वें ओवर में लियम लिविंगस्टोन का सामना जोफ्रा से होता हैं।
FIFTY & going strong 🔥🔥
This has been an entertaining innings from the @PunjabKingsIPL batter 👌🏻👌🏻
Can he finish on a high note?
Follow the match ▶️ https://t.co/QDEf6eqX22 #TATAIPL | #PBKSvMI pic.twitter.com/7taq5q5I67
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
जिसमें शुरुआती 3 गेंदों पर लिविंगस्टिन ने 3 शानदार छक्के मारे। जिसकी वजह से मुंबई के लिए जोफ्रा आर्चर सबसे शानदार गेंदबाज साबित हुए। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 56 रन बनाए। इसमें से 27 रन उनके आखिरी ओवर में बने। उनके द्वारा इस शानदार बल्लेबाजी को देखकर स्टेडियम में बैठी उनकी गर्लफ्रेंड भी खुशी के मारे झूमते हुए नजर आई और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।