ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी 296 रन पर ख़त्म हो गई। ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने पहले पारी में 496 रन बनाए थे इसके वजह से उसके पास 173 रन की बढ़त है। भारत के लिए रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाये और ठाकुर ने 59 रन बनाए दोनों ने सातवें विकेट के लिए 109 रन की पार्टनरशिप की। पैट कमिंस ने तिन और स्कॉटलैंड मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए।
भारत की पहली पारी खत्म करने के बाद डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत की। 3 ओवर तक दोनों ओपनर ने भारतीय गेंदबाजों का सामना किया लेकिन चौथे ओवर में डेविड वार्नर ने सिराज को अपना विकेट दे दिया। डेविड वार्नर 1 रन 1 पर भरत को अपना कैच थमा बैठे। वार्नर का विकेट गिरने के बाद डगआउट में हमें मजेदार चीज देखने को मिली जिसे देखने के बाद लोग हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।
हुआ यह कि,जब वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा मैदान पर पारी की शुरुआत करने उतरे थे तब मारनाश पैड पहन कर डगआउट में आराम से सो रहे थे।भारत की बैटिंग के समय लाबूसेन ने जमकर बढ़िया फिल्डिंग किया था इसी वजह से थकान के कारण अपनी बैटिंग के समय डगआउट में उन्हें नींद आ गई। इसी वजह से वार्नर का विकेट गिरा तो लाबूसेन की गहरी नींद टूट गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर छाया हुआ है।
लाबूसेन जब पिच पर पहुचे batting करने के लिए पहुचे तो ऐसा लग रहा था वो पुरी तरह नींद मे है। इसके बाद सिराज ने एक ऐसी बॉल फेंकी जिसे देखकर लाबूसेन पूरी तरह हक्का-बक्का रह गए और बॉल जाकर उनकी उंगलियों पर लगी।बॉल लगने के बाद लाबूसेन के हाथ से बैट छूट गयाऔर दर्द में तड़पने लगे सिराज की इस बॉल ने उनको पूरी तरह नींद से उठा दिया।