आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन का 33 वां एवं डबल हेडर मुकाबला कल यानि की 23 अप्रैल दिन रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जिसमे से चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाईट राइडर्स के सामने अपनी पारी के 4 विकेट खोकर 236 रन का लक्ष्य रखा। पहली पारी के रोमांचक मुकाबले में सुपर किंग्स की तरफ से सर्वाधिक ऋतुराज ने 20 गेंद में 35 रन , डिवॉन कनवे 40 गेन्द में 56 रन , और शिवम दुबे 21 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमे से अजिंक्य रहाणे सर्वाधिक 29 गेंद में 71 रानो की शानदार पारी खेल कर नाबाद रहे।
जिसके चलते सुपर किंग्स की टीम ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 235 रन बनाए। जवाब में नाईट राइडर्स की टीम 20 ओवर में अपनी पारी के 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी, और आईपीएल सीजन 2023 का ये 33 वां मुकाबला 49 रनों से हार गयी। बता दें की 236 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाईट राइडर्स को पहला झटका एक रन के स्कोर पर ही लग गया सुनील नरेन खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए आकाश सिंह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। पहला विकेट गिरने के बाद कोलकाता ने दूसरे ओवर में ही एक और विकेट गंवा दिया। नारायण जगदीशन को तुषार देशपांडे ने आउट किया। और तीन ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर दो विकेट पर 20 रन पहुंचा। तीसरेऔर चौथे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए
वेंकटेश अय्यर के साथ कप्तान नीतीश राणा ने पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए और 46 के स्कोर पर कोलकाता को तीसरा झटका लग गया।वेंकटेश अय्यर 20 गेंदों में 20 रन बना मोईन अली के एल्बीडब्ल्यू का शिकार हुए। आठ ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 66 रन पर पहुंचा । इसके बाद कोलकाता को नौवें ओवर में 70 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने कप्तान नीतीश राणा को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। नीतीश ने 20 गेंदों में 27 रन की पारी खेली।12वें ओवर के बाद कोलकाता ने चार विकेट गंवाकर 109 रन बनाये जिसमे से जेसन रॉय ने 16 गेंदों में 45 रनों की तूफानी पारी खेली और 14 ओवर के बाद जेसन रॉय ने 19 गेंदों में आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक लगाकर पारी के स्कोर को 127 रनो तक पहुंचाया।
15वें ओवर में 135 के स्कोर पर जेसन रॉय 26 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए और पारी का स्कोर 137 रन तक पहुंचा। कोलकाता को 17वें ओवर में छठा झटका आंद्र रसेल के रूप में लगा रसेल छह गेंदों में नौ रन बना आउट हो गए । उस समय कोलकाता को 18 गेंदों में 72 रन की जरूरत थी। इसके बाद टीम को 18वें ओवर में सातवां झटका डेविड वीज तुषार देश पांडे की गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए। और पारी का स्कोर 18 ओवर के बाद 177 रन पर आया अब केकेआर को 12 गेंदों में 59 रन की जरूरत थी जो की बहुत बड़ा लक्ष्य था।डेविड वीज के बाद महीश तीक्ष्णा ने उमेश यादव को बोल्ड किया,और 20 ओवर में केकेआर की टीम अपनी पारी के 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई और ये मुकाबला 49 रनों से हार गयी।