आपको बता दें,कि लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चल रहे मैच के दौरान लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए और इनकी चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी,कि राहुल को अब जांघ की सर्जरी भी करवाना हो सकता है और सर्जरी में कम से कम 3 से 4 महीने का समय लग सकता हैं।
ऐसे में राहुल आईपीएल से बाहर हो गए हैं और उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए लोगों को अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने और अपनी चोट के बारे में बताया और कहा की मैं मेडिकल टीम से सलाह लेने के बाद इस फैसले पर पहुंचा हूं,कि जल्द ही अपनी जांघ का सर्जरी करवा लूंगा और आने वाले हफ्ते में मेरा पूरा ध्यान अपनी रिकवरी पर होगा। मेरा यह फैसला करना बहुत ही मुश्किल था लेकिन इस चोट से उबरने के लिए यह जरूरी था।
टीम के कप्तान के रूप में मै मौके पर अपनी टीम के साथ नहीं रहूंगा लेकिन बाहर से उन्हें चीयर करूंगा और सभी मुकाबले देखूंगा।वही बताया जा रहा है,कि राहुल की चोट इतनी ज्यादा गंभीर है,कि वह आईपीएल के बाद इंग्लैंड में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे और राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में राहुल ने कहा कि मैं पूरी तरह से निराश हूं,कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा और अपने देश की मदद करने के लिए मैं सब कुछ करूगा।
यह हमेशा से मेरी प्राथमिकता रही है,चोट कभी भी आसान नहीं होती लेकिन मैं हमेशा अपना पूरा देने की कोशिश करूंगा और केएल राहुल के कप्तान से हटने के बाद कुणाल पांड्या लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान बन सकते हैं। पांडया टीम के उप कप्तान थे और जब RCB के मैच के दौरान राहुल मैच से बाहर थे,तो कुणाल पांडया ने ही टीम की कप्तानी की थी।