केदार जाधव के पिता हो गये थे गुम ,पुलिस ने कुछ घंटों में ही खोज के निकाला

kedar jadhav father

इंडियन क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव जाधव महाराष्ट्र के पुणे के घर से गुम हो गए थे। फरियाद मिलने के बाद में पुलिस ने  तलाशी का सिलसिला चलाया और कुछ ही घंटों में उन्हें पुणे शहर के मुंढवा जगह से खोज निकाला। पुणे पुलिस ने केदार जाधव के पिता महादेव को धुंधकर् बोला सब ठीक है।

केदार जाधव के पिता सोमवार सुबह लापता हो गए थे। उन्हें पुलिस ने सोमवार शाम को ढूंढ निकाला। - Dainik Bhaskar

इससे पहले, जानकारी सामने आई थी कि महादेव जाधव कथित तौर पर 27 मार्च को सुबह 11:30 बजे के बाद से पुणे के कोथरोड इलाके से गुम हैं। महादेव जाधव ने रविवार सुबह 11.30 बजे के करीब रिक्शा लिया था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौट पाए। उनका फोन भी बंद बताया जा रहा था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में खो जाने की की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुणे पुलिस अधिकारी के अनुसार, केदार जाधव के पिता महादेव जाधव पुणे शहर के कोथरूड इलाके से लापता हुए थे। इस मामले में अलंकार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी।

केदार जाधव ने अपने पिता की गुमशुदगी को लेकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता की फोटो और फोन नंबर भी शेयर किया था।

चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद मे खेले है जाधव

केदार जाधव की बात करें तो वह भारतीय टीम को छोड़कर भी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लंबे समय तक खेले हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का भी प्रतिनिधित्व किया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में केदार जाधव ने बढ़िया performance किया।

केदार जाधव ने 2014 में international क्रिकेट में किया था डेब्यू

केदार जाधव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 2014 में किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रांची में पहला वनडे 16 नवंबर 2014 को खेला था। 73 वनडे में जाधव ने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक लगाए। जाधव ने 27 विकेट भी अपने नाम किए। अंतरराष्ट्रीय टी20 की बात करें तो जाधव ने नौ मैचों में 20.33 की औसत से 58 रन बनाए। आईपीएल में 93 मैचों में 22.15 की औसत से 1196 रन बनाए। उन्होंने चार अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top