आप तो जानते ही हैं, कि आईपीएल का 23 वां मुकाबला गुजरात और राजस्थान रॉयल्स के बीच में अहमदाबाद में खेला गया। जहां पर गुजरात में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर राजस्थान को लक्ष्य दिया। वही इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शानदार बल्लेबाज जॉस बटलर फ्लॉप साबित होते हुए नजर आए।वह जीरो रन पर आउट हो गए और शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी शानदार गेंदबाजी से बटलर के पसीने छुड़ा दिए।
जिसकी वजह से यह घटना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।आपको बता दें,कि गुजरात टाइटंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने शानदार परफॉर्मेंस में नजर आ रही थी। और पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के लिए 177 रन का लक्ष्य स्थापित कर दिया। इस मैच में मोहम्मद शमी अपना ओवर लेकर आए और इस दौरान उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी से जॉस बटलर की परीक्षा ली।
जिसमें बटलर फ्लॉप नजर आए।दरअसल मोहम्मद शमी ने बटलर को ऑफ स्टंट के बाहर गुड लैंथ रखी। इस पर बटलर ने लैप शॉट खेलने की कोशिश की थी। लेकिन वहां हार गए।जिसकी वजह से मोहम्मद शमी उन्हें आउट कर दिए और बटलर को पवेलियन वापस जाना पड़ा। इस मुकाबले में गुजरात के शानदार गेंदबाज लाइन लेंथ गेंदबाज़ी करते हुए नजर आ रहे थे। वह बल्लेबाज को बिल्कुल भी रन बनाने नहीं दे रहे थे।
Mohammed Shami ने जोस बटलर को किया क्लीन बोल्ड
जिसकी वजह से बल्लेबाज रन बनाने के चक्कर में आउट हो जा रहे थे।और यही बड़ी वजह है,कि राजस्थान के शानदार बल्लेबाज भी आउट हो गए।यशस्वी जयसवाल ने 7 गेंदों पर 1 रन और जॉस बटलर भी बिना रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इस मुकाबले में गुजरात के गेंदबाज ने शुरुआत से ही अपनी पूरी पकड़ बनाकर रखी।