भारतीय बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ाने वाले स्कॉट बोलैंड को जो रूट ने दिन में दिखाए तारे, रिवर्स शॉट खेल दिलाई ऋषभ पंत की याद- वीडियो

Joe Root showed stars during the day to Scott Boland who tested Indian batsmen

इंग्लैंड के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे है और इसकी झलक उन्होंने आज से शुरू हुए एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट मैच में दिखाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है और इस दौरान उन्होंने कई शानदार शॉट खेले। इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर रिवर्स स्कूप खेलते हुए छक्का जड़ दिया।

टी ब्रेक के बाद पहला और पारी का 53वां ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने ओवर की 5वीं गेंद आउटसाइड ऑफ और फुलर डाली। वहीं रुट ने इस गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए डीप थर्ड मैन पर छक्का जड़ दिया। इस गेंद में कोई खराबी नहीं थी लेकिन बल्लेबाज ने बहुत ही शानदार शॉट मारा।

आपको बता दे की जो रुट ने जैक क्रॉली के साथ 32 (52) रन की साझेदारी की। क्रॉली ने 73 गेंद का सामना करते हुए 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रुट ने इसके अलावा हैरी ब्रूक के साथ 51 (64) रन की साझेदारी निभाई। ब्रूक 37 गेंद में 4 चौको की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। रुट यही नहीं रुके वो विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के साथ 121 (140) रन की साझेदारी की। बेयरस्टो ने 78 गेंद में 12 चौको की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

Joe Root

इस मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि वो पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 1(8) रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। इस मैच में ओली पोप 44 गेंद का सामना करते हुए 2 चौको की मदद से 31 रन बनाकर आउट हो गए है।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top