जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर वेस्ट इंडीज दौरे से भी हुए बाहर , एशिया कप में कर सकते है टीम में एंट्री-

Jasprit Bumrah and Shreyas Iyer out of West Indies tour as well

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर अब टीम में वापसी की राह पर दिख रहे हैं दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी बैक इंजरी से जूझ रहे थे वहीं सर्जरी के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में चल रहे रिहैब से दोनों ही भारतीय खिलाड़ी अपनी फिटनेस के करीब पहुंच रहे हैं ऐसे में दोनों का वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जानी वाली सीरीज़ में वापस आना तो मुश्किल लग रहा है, लेकिन Asia Cup 2023 में बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है। ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट एकेडमी का मेडिकल स्टाफ बुमराह और श्रेयस अय्यर दोनों ही खिलाड़ियों की रिकवरी से खुश है ऐसे में 31 अगस्त से होने वाले एशिया कप में दोनों की वापसी को लेकर काफी उम्मीदें की जा रही हैं।

बुमराह ने आखिरी मुकाबला

तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के रूप में खेला था इसके बाद, इसी साल मार्च में न्यूज़ीलैंड में उनकी बैक सर्जरी हुई रिपोर्ट्स के हिसाब से, बुमराह मुख्य रूप से फिजियोथेरेपी कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने हल्की बॉलिंग भी शुरू की है धीरे-धीरे उनकी गेंदबाज़ी का कार्यभार बढ़ेगा।

फिरसे चोटिल हुए श्रेयस अय्यर

बता दें कि श्रेयस इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ज़रिए टीम से बाहर हुए थे अय्यर पीठ के निचले हिस्से में हुई इंजरी से परेशान थे, जिसके चलते उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच से बाहर होने पड़ा था फिर मई में अय्यर की लंदन में सर्जरी हुई थी रिपोर्ट्स के हिसाब से, अभी वो फिजियोथेरेपी कर रहे हैं।

अय्यर और बुमराह की वापसी से टीम की मजबूती बढ़ेगी

पेसर जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज़ श्रेयस की वापसी से टीम इंडिया को काफी फायदा मिलेगा एशिया कप के बाद भारत मे ही वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी मेगा टूर्नामेंट में टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top