जय शाह अब नही छोड़ेंगे इन 3 खिलाडियों को , WTC फाइनल हार के बाद टीम से हटना पड़ेगा , और छोड़नी पड़ेगी कप्तानी-

Jai Shah will not leave these 3 players now, will have to withdraw from the team after WTC final defeat

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 2023 मुकाबला इंग्लैंड के मैदान पर खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है और जीत के करीब है। वहीं, टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है और टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में पीछे चल रही है।वहीं, फाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं और टीम से कुछ खिलाड़ियों की हमेशा के लिए टेस्ट क्रिकेट से छुट्टी हो सकती है।

बीसीसीआई अब लेगी खतरनाक एक्शन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह फाइनल मुकाबले के बाद कुछ बड़ा एक्शन ले सकते हैं। क्योंकि, टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है जिसके चलते टीम में से कुछ खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का नाम हो सकता है। क्योंकि, टीम में अब नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।

रोहित शर्मा की भी छीन सकती है कप्तानी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट कप्तानी छीनी जा सकती है। क्योंकि, जबसे वह टीम के कप्तान बने हैं उनके बल्ले से बिलकुल भी रन नहीं निकल रहे हैं। जबकि फाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में रोहित मात्र 15 रन ही बना पाए थे। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं।

पुजारा को खोनी पढ़ सकती है अपनी जगह

टीम इंडिया के टेस्ट टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी फाइनल मुकाबले में निराश किया और पहली पारी में मात्र 14 रनों पर आउट हो गए। जिसके बाद उनके ऊपर सवाल भी खड़े हो रहे हैं और उन्हें भी फाइनल मुकाबले के बाद टीम से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, 35 साल के चेतेश्वर पुजारा बड़े मौके पर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, उनकी जगह टीम में किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

जयदेव उनादकट को अब नहीं मिल सकता मौका

भारतीय टीम के लिए मात्र 2 टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम में चुना गया। लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला। जिसके चलते अब वह फाइनल मुकाबले के बाद टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं क्योंकि, टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे ही टीम में वापसी करेंगे। जयदेव को टीम में जगह बनाना बहुत मुश्किल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top