IPL2023 ट्रॉफी जीतने वाली टीम होगी मालामाल, उपविजेता को इतने करोड़, हारकर भी मुंबई को मिलेंगे 7 करोड़-

ipl 2023 price money

आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम इस बार होगी मालामाल। आईपीएल में इस बार बीसीसीआई ने टोटल प्राइज मनी को बढ़ाकर 46.5 करोड रुपए कर दिया है। विश्व की सबसे मशहूर T20 क्रिकेट लीग में से एक आईपीएल है आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहते हुए सीजन को खत्म किया जिसके लिए उन्हें बीसीसीआई से 7 करोड रुपए मिलेगा। आईपीएल 2023 में क्वालीफायर 2में मुंबई इंडियंस को गुजरात के हाथों 62 रन से हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। जिसके चलते उसे तीसरा स्थान मिला। पहले स्थान के लिए या विजेता के लिए 28 मई को शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स वा गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबले में निर्णय होगा। जो टीम ट्राफी जीतेगी वह सबसे ज्यादा रुपए ले जाएगी।

 

विजेता वा उपविजेता सहित किसको मिलेगा कितना इनाम:

आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई ने टोटल प्राइस मनी 46.5 करोड रुपए कर रखा है। इस बार विजेता टीम को ₹20 करोड़ तो उपविजेता टीम को 13 करोड़ रूपए मिलेगा। जिसमें उपविजेता टीम की प्राइज मनी में दो करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

अभी आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाना बाकी है तो विजेता व उप विजेता फाइनल के बाद निर्धारित होंगे। लेकिन तीसरे नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट खत्म करने वाली मुंबई इंडियंस को 7 करोड रुपए तो चौथे नंबर पर रहने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स को 6.5 करोड़ रुपए मिलेगा। आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप विजेता वा पर्पल कैप विजेता को एक समान 15–15 लाख रुपए मिलेंगे। अभी ऑरेंज कैप शुभमन गिल का तो, पर्पल कैप पर मोहम्मद शमी का का कब्जा है इस सीजन में आईपीएल के प्रत्येक मैच में 6 अवार्ड बांटे गए और हर अवार्ड के लिए खिलाड़ियों को ₹1 लाख मिला। आईपीएल 2023 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने वाले खिलाड़ी को ₹20 लाख रुपए मिलेंगे, तो वही मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 12 लाख रुपए मिलेंगे। टूर्नामेंट के सुपर स्ट्राइकर खिलाड़ी को 15 लाख रुपए, तो ड्रीम 11 गेम चेंजर को 12 लाख रुपए मिलेगा। टूर्नामेंट में 1082 अंकों के साथ शुभमन गिल इस सीजन में ड्रीम11 गेम चेंजर अवार्ड जीत सकते हैं। देखते हैं फाइनल में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है उन्हीं के टीम के साथी राशिद खान उनसे मात्र 3 अंक पीछे हैं राशिद के नाम 1079 अंक गई।

 

दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग में से एक IPL:

अमेरिका की नेशनल बास्केटबाल लीग(2022) में कुल पुरस्कार राशि: 227 करोड़ रुपये; विजेता: 31.37 करोड़ मिलेंगे

चैंपियंस लीग 2022/23(यह एक फुटबाल लीग है)कुल पुरस्कार राशि: 13,289 करोड़ रुपये; विजेता: 177 करोड़ रुपये मिलेंगे।

आईपीएल 2023(क्रिकेट लीग/ फॉर्मेट ट्वेंटी ट्वेंटी)कुल पुरस्कार राशि: 46.5 करोड़ रुपये; विजेता: 20 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top