IPL 2023: रिंकू सिंह ने खड़े खड़े 110 मीटर का छक्का मारकर नवीन-उल-हक़ को दिखायी अपनी औकात, लखनऊ प्लेऑफ में

IPL 2023: Rinku Singh showed his worth to Naveen-ul-Haq by hitting a six of 110 meters standing

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता के बिच आईपीएल 2023 का 68वा मैच् खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने धमाकेदार पारी खेली। छक्के-चौकों की बरसात कर उन्होंने खूब रन कुटे। भले ही वह केकेआर को जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने दम खम पारी खेली। इसी बीच उन्होंने गगनचुंबी छक्का जड़ सबको दंग कर दिया। उन्होंने 110 मीटर का दमदार सिक्स लगाया। वहीं, अब उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 19वें ओवर में बॉलिंग करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज नवीन उल हक आए। पांचवीं गेंद पर उनका सामना क्रीज़ पर सेट बल्लेबाज रिंकू सिंह से हुआ। उन्होंने पैड्स लाइन पर रिंकू को गेंद डाली, जिसपर उन्होंने मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट खेलने का मन बनाया।

 

बल्ले और गेंद के बीच संपर्क बेहतरीन हुआ। बॉल बैट के बीचोंबीच लगी और छह रन के लिए सीधा दर्शकों के बीच चली गई। उनका यह सिक्स 110 मीटर का रहा। इसके बाद जहां फैंस खुशी से झूमते नजर आए, वहीं गेंदबाज नवीन उनका ये शॉट देख दंग रह गए। दूसरी ओर रिंकू सिंह भी इस छक्के का जश्न मनाते नजर आए।

 

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ़ में पहुंची

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान निकलस पूरन ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। जवाब में वेंकटेश अय्यर औरर जेसन रॉय ने टीम अच्छी शुरुआत दिलाई।

रिंकू सिंह ने मारा 110 मीटर का छक्का 

लेकिन अय्यर के आउट हो जाने के बाद कोलकाता के पारी डगमगा गई। हालांकि, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई रिंकू सिंह ने टीम की मैच में वापसी कराई। उन्होंने 67 रन की तूफ़ानी पारी खेली। इसके बाद भी केकेआर अपने स्कोबोर्ड पर 175 रन ही लगा पाई और एक रन से मैच हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top