लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता के बिच आईपीएल 2023 का 68वा मैच् खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने धमाकेदार पारी खेली। छक्के-चौकों की बरसात कर उन्होंने खूब रन कुटे। भले ही वह केकेआर को जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने दम खम पारी खेली। इसी बीच उन्होंने गगनचुंबी छक्का जड़ सबको दंग कर दिया। उन्होंने 110 मीटर का दमदार सिक्स लगाया। वहीं, अब उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 19वें ओवर में बॉलिंग करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज नवीन उल हक आए। पांचवीं गेंद पर उनका सामना क्रीज़ पर सेट बल्लेबाज रिंकू सिंह से हुआ। उन्होंने पैड्स लाइन पर रिंकू को गेंद डाली, जिसपर उन्होंने मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट खेलने का मन बनाया।
बल्ले और गेंद के बीच संपर्क बेहतरीन हुआ। बॉल बैट के बीचोंबीच लगी और छह रन के लिए सीधा दर्शकों के बीच चली गई। उनका यह सिक्स 110 मीटर का रहा। इसके बाद जहां फैंस खुशी से झूमते नजर आए, वहीं गेंदबाज नवीन उनका ये शॉट देख दंग रह गए। दूसरी ओर रिंकू सिंह भी इस छक्के का जश्न मनाते नजर आए।
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ़ में पहुंची
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान निकलस पूरन ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। जवाब में वेंकटेश अय्यर औरर जेसन रॉय ने टीम अच्छी शुरुआत दिलाई।
रिंकू सिंह ने मारा 110 मीटर का छक्का
Rinku Singh hain inka naam🙌, namumkin nahin inke liye koi kaam 🤩 #KKRvLSG #IPLonJioCinema #TATAIPL #EveryGameMatters | @KKRiders pic.twitter.com/2YbgkciPW5
— JioCinema (@JioCinema) May 20, 2023
लेकिन अय्यर के आउट हो जाने के बाद कोलकाता के पारी डगमगा गई। हालांकि, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई रिंकू सिंह ने टीम की मैच में वापसी कराई। उन्होंने 67 रन की तूफ़ानी पारी खेली। इसके बाद भी केकेआर अपने स्कोबोर्ड पर 175 रन ही लगा पाई और एक रन से मैच हार गई।