IPL 2023: पियूष चावला सबसे अनुशासित गैंदबाज , अपने करियर में सिर्फ दो बार डाली है नो बॉल –

Piyush Chawla is the most disciplined bowler, bowled no ball only twice in his career

आईपीएल के इतिहास में पियूष चावला एकमात्र ऐसे बॉलर रहे हैं जिन्होंने कभी भी नो बॉल नहीं डाली। उन्होंने आईपीएल के आठवें सीजन तक 360 ओवर डाले जिनमें एक भी ‘नो-बॉल’ नहीं है। 5 अप्रेल से शुरू हो रहे आईपीएल को 10 साल पूरे हो रहे हैं और इन दस सालों के कुछ ऐसे ही Unknown & Interesting फैक्ट्स आज हम आपके सामने ला रहे हैं। सबसे ज्यादा छक्के भी खाए हैं चावला ने

– एक भी नो बॉल नहीं करने के रिकॉर्ड के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स के इस लेग स्पिनर के नाम सबसे ज्यादा छक्के खाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने 2015 तक 100 से ज्यादा छक्के खाए हैं। इसके पहले 2014 में इस मामले में अमित मिश्रा सबसे आगे थे। चावला आईपीएल करियर में 120 विकेट भी ले चुके हैं।

नो बॉल को लेकर आईपीएल के इस सत्र में टीमों के परिणामों पर असर पड़ा है। इस टी-20 लीग में नौ ऐसे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने आईपीएल में 3000 से अधिक गेंदें फेंकी हैं, लेकिन नोबॉल के मामले में बेहद अनुशासित रहे हैं। पीयूष चावला ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने लीग में 178 मैचों में 3532 गेंदें डालकर केवल दो नो बॉल ही फेंकी हैं। उनके अलावा अश्विन, सुनील नारायण, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, युजवेंद्र चहल, ड्वेन ब्रावो, भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा भी नो बॉल के मामले में अनुशासित रहे हैं। इन नौ गेंदबाजों ने कुल 31 हजार 509 गेंदें आईपीएल में फेंकी हैं और इस दौरान सभी ने मिलकर सिर्फ 67 नो बॉल ही डाली हैं। इनमें ब्रावो और भुवनेश्वर मध्यमगति के गेंदबाज हैं, जबकि अन्य स्पिन गेंदबाज हैं। आंकड़े शुक्रवार को पंजाब-राजस्थान मैच से पहले के हैं।

3000 से अधिक गेंद फेंककर कम नोबॉल डालने वाले गेंदबाज

गेंदबाज

मैच

गेंद फेंकी

नोबॉल

पीयूष चावला

178

3532

2

रविचंद्रन अश्विन

196

4194

4

सुनील नारायण

161

3721

4

रविंद्र जडेजा

222

3475

4

हरभजन सिंह

163

3416

4

युजवेन्द्र चहल

145

3149

8

ड्वेन ब्रावो

160

3119

9

भुवनेश्वर कुमार

160

3544

11

अमित मिश्रा

161

3359

21

ऑफ स्पिनर अश्विन ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 4194 गेंदें फेंकी हैं और इसके लिए उन्होंने 196 मैच खेले हैं। उन्होंने सिर्फ चार नो बॉल फेंकी हैं। इन खिलाड़ियों में स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। उन्होंने 222 मैच खेलते हुए 3475 गेंदें फेंकी हैं और इस दौरान चार नो बॉल ही डाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top