चेन्नई में आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलर नवीन उल हक मुंबई के बल्लेबाजों पर भारी पड़ते दिखे. उन्होंने पहले तो कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर दिया, तो फिर 11वें ओवर में जब वापस लौटे तो एक ही ओवर में मुंबई इंडियंस के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाजों को आउट करके मुंबई इंडियंस की कमर ही तोड़ दी नवीन उल हक ने एक ही ओवर में खतरनाक सूर्य कुमार यादव और विस्फोटक कैमरन ग्रीन को पवैलियन लौटा दिया
नवीन उल हक का शानदार दूसरा ओवर
अपने शुरुआती पहले ओवर में महज 9 रन देकर रोहित शर्मा का विकेट लेने वाले नवीन उल हक को जब बॉलिंग के लिए वापस लाया गया, उस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर था 10 ओवरों में 98 रन और 2 विकेट क्रीज पर 16 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के लगाकर सूर्य कुमार यादव शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो 22 गेंदों पर 41 रन बनाकर कैमरन ग्रीन एलएसजी के गेंदबाजों की खबर ले रहे थे उस समय मुंबई 9.8 के शानदार रन रेट से रन बना रही थी लेकिन नवीन उल हक लौटे तो क्या खूब लौटे उनकी पहली गेंद पर स्वीपर कवर एरिया में सूर्या ने चौका लगा दिया दूसरी गेंद पर प्वॉइंट एरिया में सूर्या ने दो रन बटोरे तीसरी गेंद पर सूर्या बीट हो गए, लेकिन चौथी गेंद को उन्होंने बॉलर के सर के ऊपर से मार दिया गेंद सीमा पर लपक ली गई गौतम ने उनका कैच लिया पांचवीं गेंद पर तिलक वर्मा ने सिंगल ले लिया लेकिन आखिरी गेंद पर नवीन ने कैमरन ग्रीन को शानदार स्लोवर बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया
ऐसा तरह दो ओवरों का बॉलिंग विश्लेषण
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 24, 2023
नवीन उल हक ने अभी तक इस मैच में दो ही ओवर की गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने महज 16 रन देकर मुंबई इंडियंस के तीन विकेट हासिल किये हैं उन्होंने रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और कैमरन ग्रीन को अपना शिकार बनाया है