IPL 2023: भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद भी यह खिलाड़ी नहीं सुधरा, लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब IPL करियर भी हो सकता है समाप्त

ipl

आपको बता दे कि भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद भी एक खिलाड़ी है जो बिल्कुल भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अब इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर में लगभग समाप्त होने के कगार पर आ चुका है। इस खिलाड़ी को कई बार मौका मिलने के बाद भी यह खिलाड़ी अपनी गलतियों से कोई भी सुधार करने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि पहले इस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम से खराब प्रदर्शन के कारण से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और अब आईपीएल के टूर्नामेंट में भी यही खिलाड़ी बेहद खराब प्रदर्शन से गुजर रहा है। जिसके कारण अब आईपीएल से भी इनकी छुट्टी करी जा सकती हैं। आपको बता दे की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में इस खिलाड़ी ने अपने ही टीम सनराइजर्स हैदराबाद की नैय्या डूबो दी।

 

भारतीय टीम से ड्राप होकर भी बिल्कुल नहीं सुधरा यह खिलाड़ी

आपको बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर है जो कि लंबे समय से बेहद खराब प्रदर्शन से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया द्वारा कई बार मौका मिलने पर भी इन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया है और हर बार गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी फ्लॉप साबित हुए हैं। यही कारण था कि रविंद्र जडेजा के टेस्ट और वंडे में वापसी करने के बाद वाशिंगटन सुंदर को भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद भी जल्द ही वॉशिंगटन सुंदर को बाहर का रास्ता दिखा देगी। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ खेले गए रविवार के दिन आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने काफी ज्यादा घटिया प्रदर्शन करके दिखाया है। इस प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

 

अब आईपीएल करियर भी हो सकता है समाप्त

आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर ने रविवार के दिन खेले गए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 1 रन ही बना पाए। इसके बाद गेंदबाजी में भी वॉशिंगटन सुंदर बिल्कुल फुस्स नजर आए। वाशिंगटन सुंदर नहीं अपनी 3 ओवर की गेंदबाजी में 32 रन खर्च करवा दिए और इस दौरान उन्होंने एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाया। यही कारण है वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी फ्लॉप रहने के वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा देगी। जिसके कारण से ना तो टीम इंडिया में जगह मिल पाएगा और ना ही आईपीएल मै मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top