भारतीय मूल का खिलाड़ी इंग्लैंड की तरफ से कर रहा ताबड़तोड बल्लेबाजी, फॉर्मेट बदलता है पर उसके खेलने का ढंग नही तीनो फॉर्मेट में मचा चुका है तबाही-

Indian origin player is batting fast for England

इंग्लैंड में इन दिनों टी-20 ब्लास्ट 2023 खेला जा रहा है जिसमें एक बाद एक रोमांचक मुकाबले और पारियां देखने को मिल रही है वहीं इस लीग में भारतीय मूल का खिलाड़ी इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना परचम लहरा रहा है उन्होंने इस लीग में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश खिलाड़ियों के सामने अपना लोहा मनवाया है तो चलिए जानते इस धुरंधर खिलाड़ी के बारे में

T20 blast 2023 में अपने बल्ले से मचा रहा है तबाही

भारतीय मूल के खिलाड़ी रवि बपोरा टी-20 ब्लास्ट 2023 में अपना जलवा दिखा रहे हैं उन्होंने इस लीग में एक बाद एक शानदार पारियां खेली है जिसकी वजह से उनकी टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 मुकाबले में 411 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनेके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला ससेक्स की ओर से खेलने वाले 38 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर रवि बोपारा ने टी-20 ब्लास्ट 2023 में मिडिलसेक्स के खिलाफ 49 गेंदों पर 144 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली उनकी अपनी पारी में 14 चौके और शानदार 12 छक्के शामिल रहे यह उनकी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है।

हर फॉर्मेट में दिखा चुका है अपना अंदाज़

ravi bopara Ball Tampering

रवि बपोरा इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ी है वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में से एक है उन्होंने 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें जिनकी 19 पारियों में 575 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक उनके नाम रहे।

जबकि वनडे में 120 मैच खेले हैं, जिसमें 30 की औसत से 2695 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की बात करें तो रवि बपोरा ओवर ऑल 447 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 8853 रन बनाए हैं जिसमें 1 शकत और 45 अर्धशतक शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top