भारतीए क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दिखाई दरियादिली, ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट में पीड़ितों की ऐसे कर रहे हैं मदद-

Indian cricket team spinner Yuzvendra Chahal showed generosity, helping the victims of Odisha train accident like this

भारतीय टीम के जाने-माने गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ओडिशा के बालासोर में 2 जून को भीषण ट्रेन हादसा हुआ था जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और घायल होने वाले लोगों की संख्या भी बहुत बड़ी थी। इस भयानक ट्रेन दुर्घटना ने लोगों को झकझोर कर दिया था। इस हादसे में पीड़ित लोगों के लिए युजवेंद्र चहल ने बड़ा दिल दिखाया है।

इस तरह करी पीढ़ितो की मदद

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे के बाद खौफ़नाक मंज़र देखने को मिले थे। इस ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 275 तक पहुंच गई थी तो वहीं इस हादसे में 1100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे। 3 ट्रेनों के आपस में टकराने से यह भीषण ट्रेन हादसा हुआ था जिसके बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

Yuzvendra Chahal

इस ट्रेन एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों के इलाज़ के लिए युजवेंद्र चहल ने 1 लाख रुपए का डोनेशन दिया है। दरअसल, बालासोर में हुए रेल हादसे के चैरिटी कार्य के लिए युजवेंद्र चहल ने यह मदद की है। स्काउट गेमिंग चैनल द्वारा आयोजित स्ट्रीम के ज़रिए उन्होंने इस भीषण ट्रेन हादसे के पीड़ितों के इलाज़ के लिए अपनी तरफ से 1 लाख रुपए का सहयोग किया।

Yuzvendra Chahal

आपको बता दें कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को गेमिंग का बहुत शौक है। यूट्यूबर्स के साथ उन्हें पब्जी समेत कई गेम्स खेलते हुए खेलते हुए देखा गया है। इसी दौरान चहल ने डोनेशन के ज़रिए पीड़ितों की मदद की है। कई यूट्यूबर्स इस तरह की स्ट्रीम का आयोजन कर रहे हैं और ट्रेन हादसे में पीड़ित लोगों के इलाज़ के लिए ओडिशा सरकार की मदद कर रहे हैं। इससे पहले भी कई सितारे इस ट्रेन हादसे के लिए मदद की पेशकश कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top