इंडियन टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच मे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद धीमी है इसलिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शॉट खेलने का प्रयास तक नहीं किया। वेस्टइंडीज दो मैचों की सीरीज में अभी 0-1 से पीछे है। उसने दूसरे टेस्ट में भारत के 438 रन के जवाब में तीसरे दिन रन बनाने के लिए कोई ज्यादा try नहीं किए।
कैरेबियाई टीम ने तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक पांच विकेट पर 229 रन बनाए थे और अगले दिन 26 रन बनाने में बाकी पांच विकेट को दिए। इस तरह भारत को 183 रन की बढ़त मिल गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 24 ओवरों में 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को फिर से बल्लेबाजी के लिए आदेश दिया।
वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं और भारत से 289 रन पीछे है। वहीं, टीम इंडिया जीत से आठ विकेट दूर है। म्हाम्ब्रे ने कहा ‘पिच बेहद धीमी और बल्लेबाजी के लिए बहुत आसान है। दिन का खेल समाप्त होने तक यह थोड़ा टर्न लेने लग गई थी। वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी में बेहद रक्षात्मक रवैया अपनाया। जब बल्लेबाज शॉट खेलने का प्रयास करता है तो विकेट लेने का भी मौका होता है लेकिन उन्होंने ऐसी कोशिश ही नहीं की।’
दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने पारी के अंतर से जीता था और दूसरे मैच में भी जीत के पास खड़ी है। यह दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट मैच है और इसे जीतकर भारतीय टीम यादगार बनाना चाहेगी।