IPL के एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के नाम, रिकॉर्ड देख दंग रह जाएंगे

top batsman in ipl

इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा टूर्नामेंट है जो पूरे दुनिया में सबसे अधिक पसंद करने वाली क्रिकेट लीग मानी जाती है। वही इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी टीम में हिस्सा लेते हैं। इस टूर्नामेंट में तकरीबन हर एक मैच में तरह-तरह के रिकॉर्ड बनते हुए देखे जाते हैं। वही आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के नाम।

1. लोकेश राहुल

KL Rahul yet to get going as Quinton de Kock lands | Cricket - Hindustan Times

आईपीएल में साल 2020 में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने नाबाद 132 रन की पारी खेली थी। वही आपको बता दें कि यह पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी पारी है।

2. ऋषभ पंत

Rishabh Pant issues first statement after accident
दिल्ली कैपिटल टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने साल 2018 में 128 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली थी। इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम दूसरे स्थान पर शामिल है।

3. मुरली विजय

India Batter Murali Vijay Calls Time On His International Career
मुरली विजय ने साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग टीम की तरफ से खेलते हुए 127 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। मुरली विजय का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दर्ज है।

4. वीरेन्द्र सहवाग

Virender Sehwag: A mini-Tendulkar, mini-Viv Richards, mini-Bradman retired from international cricket
विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने साल 2014 में दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते हुए 122 रन की शानदार पारी खेली थी। वही इसके अलावा आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने इससे पहले 2011 में 119 रन की पारी खेली हुई है।

5. पॉल वलथाटी

Paul Valthaty IPL retirement: Has Paul Valthaty retired from domestic cricket? - The SportsRush

पॉल बलथाटी ने साल 2011 में पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए 120 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस लिस्ट में इनका नाम पांचवें स्थान पर आता है।

6. संजू सैमसन

Sanju Samson Surpasses Ajinkya Rahane For This Massive Milestone | Cricket News
संजू सैमसन का नाम इस लिस्ट में छठे स्थान पर शामिल है। संजू ने साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 119 रन की लाजवाब पारी खेली हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top