हम आपको बतादे की भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला गया था। जहां पर वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाये थे तो वहीं दूसरी पारी में केवल 130 रन बनाए वहीं भारतीय टीम ने 5 विकेट के खोकर पर 421 रनों की पारी घोषित की । जिसके वजह से भारतीय टीम ने पारी और 141 रनों से जीत को अपने नाम किया दोनों टीमों के बीच हुए मैच में 28 बड़े रिकॉर्ड बने हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड
1- रविचंद्रन अश्विन international क्रिकेट में 700 विकेट के पास पहुंच गए हैं। वह अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले तीसरे indian player बन गए हैं।
2 -अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर का 50 वां विदेशी टेस्ट मैच खेला है।
3- रविचंद्रन अश्विन ने अब खेल के सबसे बड़े format में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त किए हैं बता दें उन्होंने अनिल कुंबले के 94 विकेटों को भी पीछे छोड़ दिया है।
4- स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ समुकाबादा 5 विकेट लेने वाले तीसरे इंडियन plyer बन गए हैं।
5 -यशस्वी जयसवाल ने टेस्ट डेब्यु में शतक लगाकर 17 वें भारतीय player बने हैं।
6 -यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए 229 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की है। बता दें कि इन दोनों ने साल 2002 में मुंबई में वीरेंद्र सहवाग और संजय बांगड़ की 201रनों की पारी को पीछे छोड़ दिया है।
7 -यशस्वी जयसवाल ने अब टेस्ट करियर में डेब्यू पर किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा गेंदें यानी कि 350 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
8 -रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी प्रारूपों में भारत के लिए 7 शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के सात चौथे स्थान पर आ गए हैं।
9 -टेस्ट इतिहास में पहली बार भारत ने पहली पारी में बिना विकेट गवाएं बढ़त को हासिल किया है।
10 -विराट कोहली है भारतीय टीम के लिए 5 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने सहवाग के 8503 रनों के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है।
11 -यशस्वी जयसवाल एशिया के बाहर टेस्ट डेब्यू में भारत के लिए 147 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है और इसी के साथ उन्होंने सौरव गांगुली के 131 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ा है।
12 -रोहित शर्मा अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं।
13- रविचंद्रन अश्विन ने किसी विदेशी टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने का काम किया है। वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के प्रदर्शन में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
14- स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 5 विकेट 6 बार लेने के मामले में मैक्लम मार्शल के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर जगह को हासिल किया है।
15 -23 जीत के साथ भारत किसी एक टीम के खिलाफ तीसरा सबसे ज्यादा विकेट टेस्ट जीतने वाली टीम बन गई है। बता दें कि एशियाई दिग्गजों ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ 22-22 मुकाबले जीते हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ क्रमशाह 32औऱ 31 मुकाबले जीते हैं।
16 – यशस्वी जयसवाल टेस्ट डेब्यु पर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि प्रवीण आमरे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1992 में आरपी सिंह ने 20पाकिस्तान के खिलाफ समय अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जबकि धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में तो वही रोहित ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और पृथ्वी ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है।
17 – वेस्टइंडीज की टीम ने आखिरी बार भारत को टेस्ट मैचों में साल 2002 में हराया था और 2006 के बाद उन्होंने भारत के साथ 21 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को तेरा बार हार का सामना करना पड़ा है वहीं आठ बार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
18 – अश्विन ने अब एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट जीतने वाला विकेट 23 ले लिया। उन्होंने दिवंगत शेन वॉर्न की 22 की संख्या को पीछे छोड़ दिया है।
19 – अश्विन ने टेस्ट करियर में एक स्पिनर द्वारा सर्वाधिक यानी कि 5 विकेट 34 बार लेने का काम किया है। चौथे स्थान पर रंगना हेराथ की भी बराबरी की. मुथैया मुरलीधरन (67), शेन वार्न (37) और कुंबले (35) शीर्ष तीन स्थानों पर मौजूद है।
20 -पृथ्वी ने टेस्ट में डेब्यू पर भारत के लिए 171 रनों का बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया है। बता दें कि धवन ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे जबकि रोहित शर्मा ने उसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रनों की पारी खेली थी।
21 -टेस्ट में दोनों पारियों में सबसे ज्यादा अधिक बार पांच विकेट
11 – मुथैया मुरलीधरन
8 – रंगना हेराथ
6 – सिडनी बार्न्स
6- रविचंद्रन अश्विन
22 – भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
89-कपिल देव
76 – मैल्कम मार्शल
74 – अनिल कुंबले
72 – रविचंद्रन अश्विन
68 – श्रीनिवास वेंकटराघवन
23 – भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच विकेट
6 – मैल्कम मार्शल
6- रविचंद्रन अश्विन
5 – हरभजन सिंह
24 – विदेशी मैदान पर टेस्ट मे हर पारी में 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
बिशन सिंह बेदी बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1977
भागवत चन्द्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
वेंकटेश प्रसाद बनाम एसए, डरबन, 1996
इरफ़ान पठान बनाम BAN, ढाका, 2004
इरफ़ान पठान बनाम ZIM, हरारे, 2 बार रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
25 – एशिया कप के बाहर भारत की पारी जीत
पारी और 2 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1978
पारी और 46 रन बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2002
पारी और 90 रन बनाम ZIM, बुलावायो, 2005
पारी और 92 रन बनाम WI, नॉर्थ साउंड, 2016 द्वारा
पारी और 141 रन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
26- इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले मैच
8- अनिल कुंबले
8- रविचंद्रन अश्विन
5 – हरभजन सिंह