जयदेव उनादकट को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में चुना गया है उन्हें एक बार फिर वनडे टीम में मौका मिला है, मगर अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका 10 साल का इंतजार भी खत्म होता है या नहीं शुक्रवार को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया वनडे टीम में संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़ सहित उनादकट की वापसी हुई जबकि मुकेश कुमार को भी मौका दिया गया।
उनादकट के लिए ये वापसी काफी खास होने वाली है, क्योंकि वो पिछले 10 साल में नीली जर्सी पहनकर मैदान पर फिर से कोहराम मचाने का ख्वाब देख रहे हैं दरअसल उनादकट ने भारत के लिए पिछला वनडे मैच 10 साल पहले यानी 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था इसके बाद से ही वो टीम से बाहर थे इस साल फरवरी में उनका लंबा इंतजार खत्म हुआ और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया था।
जयदेव उनादकट की लंबे समय बाद टीम में वापसी
उनादकट का टीम में आने का इंतजार तो खत्म हो गया था, मगर नीली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने का इंतजार बरकरार रहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका ये इंतजार वेस्टइंडीज में खत्म होता है या नहीं, क्योंकि वो घरेलू क्रिकेट में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
उनादकट को दिखानी होगी अपनी रफ्तार
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है ऐसे में इस सीरीज को वर्ल्ड कप के आखिरी फेज की तैयारी की शुरुआत माना जा रहा है खिलाड़ियों के लिए भी वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा ठोकने का ये सबसे बेहतरीन मौका है उनादकट के लिए भी ये एक शानदार मौका है उनादकट में भारत के लिए 7 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए।