IND vs WI 2nd Test: विराट और जडेजा ने संभाला पारी को पहले दिन खेल ख़त्म होने तक भारत 288/4, 13 रन दूर है विराट अपने 29वे शतक से-

Virat and Jadeja handled the innings till the end of the first day's play, India 288/4

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कल से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले batting करते हुए भारत ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक चार विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 161 गेंदों में 87 रन और रवींद्र जडेजा 84 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 201 गेंदों में 106 रन की साझेदारी हो चुकी है। इस match मे भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार डेब्यू कर रहे है।

 

रोहित और यशस्वी ने दिलाई शानदार शुरुआत

 

भारतीय टीम की शुरुआत तो बेहद हि बढ़िया रही थी। लंच तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 26 ओवर में 121 रन बना लिए थे। तब टीम इंडिया करीब पांच के रन रेट से रन बना रही थी। यह तीसरी बार था जब वेस्टइंडीज के मैदान पर भारतीय टीम पहले दिन बिना
गंवाए लंच तक पहुंची। इससे पहले 21 अप्रैल 1976 को गावस्कर और अंशुमन ने किंग्सटन में भारत को बिना विकेट गंवाए लंच ब्रेक तक पहुंचाया था। तब भारत ने
पहले दिन लंच ब्रेक तक बिना विकेट गंवाए 62 रन बनाये थे। वहीं, दूसरी बार ऐसा 10 जून, 2006 में हुआ था। तब वसीम जाफर और  सहवाग ने सेंट लूसिया में पहले दिन लंच ब्रेक तक भारत का कोई विकेट नहीं दिया था और 140 रन जोड़ लिए थे।

 

शुभमन गिल और रहाणे फ्लॉप पे फ्लॉप

यशस्वी के आउट होने के बाद नंबर-तीन शुभमन गिल batting करने के लिए आए। लेकिन, वह लगातार दूसरे टेस्ट में इस नंबर पर फेल रहे। चेतेश्वर पुजारा को बाहर करने के बाद भारत अपना नया नंबर-तीन तलाश रहा है। शुभमन ने खुद नंबर-तीन बनने की इच्छा जताई थी, लेकिन ऐसा लग रहा है उन्हें यह नंबर काम नहीं आ है। वह 10 रन बनाकर विकेटकीपर जोशुआ को कैच दे दिये। डोमिनिका में पिछले टेस्ट में शुभमन ने नंबर-तीन पर batting करते हुए सिर्फ छह रन बनाए थे।

शतक के करीब पहुंच रहे कप्तान रोहित भी स्पिनर वारिकन की बॉल पर विकेट खो बैठे। रोहित ने 143 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 80 रन की पारी खेली। चायकाल से ठीक पहले इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए अजिंक्य रहाणे भी अपना विकेट गंवा बैठे। वह भी लगातार दूसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे। रहाणे आठ रन बना सके। उन्हें शैनन गैब्रियल ने क्लीन बोल्ड किया। डोमिनिका में पिछले टेस्ट में रहाणे ने तीन रन बनाए थे।

 

विराट और जडेजा ने बचाया भारत को

दूसरे सत्र यानी लंच से लेकर चायकाल तक भारत ने 24.4 ओवर में 61 रन बनाए और चार विकेट गंवा दिए। तीसरे सत्र में विराट कोहली का साथ निभाने रवींद्र जडेजा आए। उन्हें एक बार फिर ईशान किशन से पहले मौका दिया गया। जडेजा ने इस मौके का फायदा उठाते हुए तीसरे season में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। भारत ने तीसरे सेशन यानी चायकाल से लेकर दिन का खेल ख़त्म होने तक 33.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 106 रन बनाए।

इस बीच विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 30वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 97 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। दिन का खेल खत्म होने तक विराट 87 और जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद हैं। विराट अपने 29वें टेस्ट शतक से सिर्फ 13 रन दूर हैं। इस मैच में शतक लगाकर विराट अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच को खास बनाना चाहेंगे। विंडीज की ओर से रोच, गैब्रियल, वारिकन और होल्डर ने अब तक एक-एक विकेट लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top