IND vs AUS: पहले हि दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने टेके घुटने, स्मिथ और ट्रेविस हेड ने की 251 रन की पार्टनरशिपिंग –

IND vs AUS: On the very first day, India bowed before Australia,

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के (2021-23) के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने खेल रही हैं। बुधवार (सात जून) को शुरू इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। पहले दिन का खेल ख़त्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बना लिए हैं।

स्मिथ और हेड के आगे भारत ने टेके घुटने

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। वह कंगारू टीम के खिलाफ सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर पाया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 156 गेंद पर 146 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का लगाया है। वहीं, स्टीव स्मिथ 227 गेंद पर 95 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 14 चौके लगाए हैं। हेड और स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 251 रन की साझेदारी की।

मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर टीम इंडिया को शुरुआती सफलता दिलाई। ख्वाजा खाता नहीं खोल पाए और विकेटकीपर केएस भरत को कैच थमा बैठे।

लाबुशेन और वॉर्नर ने की अर्धशतकीय साझेदारी

He was outstanding with his discipline' – Warner full of praise for  Labuschagne

ख्वाजा के बाद क्रीज पर आए मार्नश लाबुशेन ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया। लाबुशेन और वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। वॉर्नर 60 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए। सिराज की गेंद पर भरत ने उनका कैच लपका। लाबुशेन को लंच के ठीक बाद मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वह 62 गेंद पर 26 रन ही बना सके। अब टीम इंडिया की नजर मैच के दूसरे दिन वापसी करने पर होगी। उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़े स्कोर से रोकना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top