अभी हाल के दिनों में गौतम गंभीर और विराट कोहली एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आए थे। लेकिन मामला अभी भी शांत होते हुए नहीं दिखाई दे रहा हैं। विराट और गंभीर का यह विवाद लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच मैच में हुआ। इस मैच में गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम के बाहर बैठे हुए थे। स्टेडियम में विराट कोहली के फैंस काफी संख्या में मौजूद थे। इसलिए मैदान पर वह विराट विराट चिल्ला रहे थे। जिस चीज को देखकर गौतम गंभीर बार-बार और असहज होते हुए देखे गए।
इस घटना से पहले गंभीर और विराट को आग बबूला होते हुए देखा गया था। जिसे आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं। जिसके बाद आईपीएल के कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटाॅर और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 % जुर्माना लगाया गया और गंभीर ने आईपीएल के कोड आफ कंडक्ट के अंतर्गत आने वाले आर्टिकल 2.21 के लेबल टू का अपराध स्वीकार किया है।
Csk fans Yesterday Chanting ” Kohli ” ” Kohli ” In Front Of Gautam Gambhir 🤣🤣💉🔥 pic.twitter.com/J88QZopzhX
— abhay. (@SexyKohli) May 4, 2023
और वहीं बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, कि रायॅल चैलेंजर के बल्लेबाज विराट कोहली पर भी आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लघंन करने के लिए 100 % मैच फीस का जुर्माना लगाया गया हैं। कोहली ने भी आईपीएल के कोड आफ कंडक्ट के अंतर्गत आर्टिकल 2.21 के लेवल 2 का अपराध स्वीकार किया हैं। हालांकि मामला अभी भी शांत नहीं हुआ हैं और अभी भी गौतम गंभीर और विराट कोहली को गुस्से में देखा जा सकता हैं।