आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद टीम इंडिया की की रवानगी इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 से 11 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल खेलने के लिए होगी इस मुकाबले के लिए कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया के कुछ चुनिंदा खिलाडी इंग्लैंड पहुँचेंगे . चुने हुए खिलाडियों में से विराट कोहली, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, उमेश यादव और जयदेव उनादकट शामिल हैं. लेकिन अभी विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
WTC फाइनल से बाहर हो सकते हैं कोहली :-
जरासल विराट को चोट आईपीएल 2023 सीजन के 70वें मैच में RCB vs GT मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाज विजयशंकर का कैच लेते समय घुटने में चोट लग गई थी. चोट गंभीर होने के कारण उस कैच को लेने के बाद कोहली फिल्ड से बाहर चले गए और फिर फील्डिंग के लिए नहीं लौटे. ऐसे में एक आशंका है कि अगर कोहली की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो फिर उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका:-
बताया जा रहा है की अगर विराट कोहली की चोट में सुधार नहीं हुआ तो फिर IPL 2023 में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स को अपना मुरीद बना लेने वाले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है पूरे आईपीएल सीजन में उनका फॉर्म शानदार रहा है जिसकी वजह से उन्हें विराट की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.