मौसमी सीजन आईपीएल क्रिकेट खेल का मनोरंजन पुरे दुनिया में लिया लिया जा रहा है। अब तक के इस आईपीएल सीजन के 9 मैच खेले जा चुके हैं। और हर एक मैच में कुछ अलग ही देखने को मिलता है। बात करें 2 बार विजय के रथ पे चढ़ चुकी गुजरात टाइटंस की तो इस सीजन वह अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है।
जबकि राजस्थान रॉयल्स एक जीत और एक हार के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है, और ये हार राजस्थान को पंजाब किंग्स के खिलाफ झेलनी पड़ी थी। और शायद आगे आने वाले मैचों में भी रॉयल्स की स्थिति डगमगा सकती है। वो हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्यूंकि कल होने वाले राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में धुरंधर ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर के न खेलने की खबर सामने आ रही है।
ना खेलने की वजह 5 अप्रैल को हुए राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच का मैच है। क्यूंकि इस मैच में टीम के धुरंधर ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को फिल्डिंग के दौरान उंगलियो में चोट लग गई थी। जिस वजह से शायद है की जोस बटलर कल का मुकाबला न खेल पाएं। बता दें की आईपीएल 2023 में राजस्थान की टीम ने अबतक दो मुकाबले खेले है। जिसमे से एक में हार और एक में जीत हांसिल की है राजस्थान रॉयल्स ने।
जो मुकाबला राजस्थान ने जीता है उस मुकाबले में जोस बटलर (Jos Buttler) के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली थी। लेकिन दूसरे मुकाबले में बटलर बतौर ओपनिंग करने नहीं आये थे कारण ये रहा की फील्डिंग के दौरान बटलर ने डाइव मारकर एक बेहतरीन कैच लपका था और उस कैच को लपकने में बटलर की उंगलियां जमीन में घिसट गई थी। जिस वजह से वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए फिट नहीं हो सके थे।
इस वजह से बाहर हुए बटलर:-
Jos Buttler set to miss 1 week of cricketing action due to finger injury. (Reported by Sports Tak).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 7, 2023
और जोस बटलर (Jos Buttler) के ओपनिंग न आने की वजह से राजस्थान की टीम को हार का खामियाजा भुगतना पड़ा था और यही वजह है की ये खबर बड़ी होकर सामने आई है की जोस बटलर (Jos Buttler) के फिटनेस को लेकर स्पोर्टस की तरफ से एक रिपोर्ट जाहिर हुई है जिसके मुताबिक ‘’उंगली की चोट के कारण जोस बटलर एक हफ्ते के क्रिकेट एक्शन से बाहर हो गए हैं।“