ICC World Cup Qualifiers: सिकंदर रजा ने वर्ल्ड कप में ओमान के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी, 66 गेंदों में बनाए तूफानी 109 रन-

ICC World Cup Qualifiers:

भारत में इस साल के आखिर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मैचों का आयोजन किया जा रहा है इस टूर्नामेंट के जरिए 2 टीमों को मुख्य इवेंट में जगह मिलेगी क्वालीफायर मुकाबलों की शुरुआत 18 जून से होगी लेकिन उससे पहले 13 जून से वॉर्मअप मैचों की शुरुआत हो चुकी है इसी में एक मुकाबला जिम्बाब्वे और ओमान के बीच में खेला जा रहा है, जिसमें सिकंदर रजा के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली है

ओमान की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया मेजबान टीम 111 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी यहां से सिकंदर रजा ने एक छोर से पारी को संभालते हुए टीम को स्कोर को लगातार तेजी से आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा।

सिकंदर रजा ने पहले सीन विलियम्स और उसके बाद रेयान बर्ल के साथ अहम साझेदारी की रजा ने 66 गेंदों में 109 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ रिटायर हर्ट हुए रजा ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 7 छक्के शामिल हैं जिम्बाब्वे की टीम रजा की पारी के दम पर 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 367 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज भी क्वालीफाई

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 8 टीमों ने जहां सीधे क्वालीफाई कर लिया है वहीं 2 टीमों को एंट्री इस क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से होगी इसमें प्रमुख टीमों के बारे में बात की जाए तो उसमें वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम शामिल हैं दोनों ही टीमों को अलग-अलग ग्रुप में शामिल किया गया है जिसमें वेस्टइंडीज ग्रुप ए में जिम्बाब्वे, नेपाल, नीदरलैंड्स, अमेरिका के साथ है वहीं श्रीलंका ग्रुप बी में आयरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड और यूएई के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top