नई दिल्ली: इंग्लैंड में WTC का फाइनल तो होना ही है। लेकिन, साथ ही T20 ब्लास्ट भी खेला जा रहा है। 20 ओवरों वाले इस टूर्नामेंट में पुजारा की टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. पुजारा की टीम से यहां मतलब उनकी काउंटी टीम ससेक्स से है, जिसे हैम्पशर के खिलाफ घुटने टेकने पड़े।
जेम्स विंस ने 39 गेंदों में जमाए नाबाद 71 रन
3 जून को खेले इस मुकाबले में ससेक्स के लिए पहले तो 20 ओवर भी खेलना मुश्किल हो गया। हैम्पशर के कप्तान जेम्स विंस का कहर ऐसा बरपा कि जो रन बनाए, उसे 15 ओवर तक भी डिफेंड नहीं कर सके।
8 दिन से लगातार जमी है जेम्स विंस की ठाठ!
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस T20 ब्लास्ट के अंदर सुपर फॉर्म में हैं. उनके फॉर्म का लेखा-जोखा ऐसा है कि बीते 8 दिनों में खेले 4 मैचों में 198 गेंदों का सामना करते हुए 350 रन ठोक चुके हैं, जिसमें 15 छक्के और 34 चौके शामिल है. इन 4 मैचों में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक फोड़े हैं। मतलब पिछले 8 दिन में एक भी इनिंग ऐसी नहीं गई जिसमें 50+ नहीं जड़ा. खास बात ये कि 4 में से 3 बार वो नाबाद रहे।