टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने कई यादगार पारियां खेली हैं उन्होंने एक ऐसी ही पारी पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप 2019 में खेली थी रोहित ने उस मैच में तूफानी प्रदर्शन करते हुए महज 113 गेंदों में 140 रन बना डाले थे इस मैच को भारत ने डकवर्थ लुइस नियम से 89 रनों से जीत लिया था भारत की जीत में रोहित के साथ-साथ विराट कोहली का भी अहम योगदान था विराट ने 77 रन बनाए थे |
विश्वकप 2019 के 22वें मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी इस दौरान भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने पहुंचे थे राहुल ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे जबकि रोहित ने 113 गेंदों में 140 रन बनाए रोहित ने 14 चौके और 3 छक्के जड़े |
कोहली ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए उनकी इस पारी में 7 चौके शामिल रहे हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 26 रन बनाए थे भारतीय पारी के बाद पाकिस्तानी टीम ने 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 62 रन और इमाद वसीम ने नाबाद 46 रन बनाए थे यह मैच पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम से 89 रनों से गंवाना पड़ा |