SRH vs RCB: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 65वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा हैं। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया हैं।
वहीं, पहले batting करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन और हैरी ब्रूक ने शुरुआती झटकों के बाद टीम की पारी को संभाला। हेनरिक क्लासेन ने शतकीय पारी खेली और टीम को 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया।
Heinrich Klassen ने ठोका अपने IPL का पहला शतक
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने पारी के 5वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। इसके बाद कप्तान ऐडन मार्करम ने हेनरिक क्लासन के साथ 50 गेंदों पर 75 रन की साझेदारी निभाई। मार्करम 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हेनरिक क्लासन ने आईपीएल 2023 का पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया।