इस समय अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेली जा रही है, 15वें मैच में सिएटल ऑकार्स और एमआई न्यूयॉर्क के बिच match हुआ। इस कांटेदार मैच में सिएटल ऑकार्स ने 2 विकेट से एमआई न्यूयॉर्क को हरा दिया। पहले batting करते हुए मैच में न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 194 रन का स्कोर खड़ा किया था।
सिएटल ऑकार्स ने इस target को 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया । मैच में हेनरिक क्लासेन ने शानदार शतकीय पारी खेली और अकेले हि सिएटेल टीम को जीत दिलाई। MLC में शतक जड़ते मारते उन्होंने इतिहास बना दिया। वह इस लीग में शतक जड़ने वाले पहले player बन गए है। लेकिन, इस हार के बावजूद एमआई यूयॉर्क ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
हेनरिच क्लासें का बेहतरीन शतक
हुआ यह की, मेजर लीग क्रिकेट का 15वां मैच मे सिएटल ऑकार्स टीम के ताबड़तोड़ batsman हेनरिक क्लासेन ने एक शानदार शतक मारकर इतिहास रच दिया। उन्होंने इस लीग का पहला शतक ठोक दिया। मैच में पहले batting करते हुए एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए। टीम की तरफ से निकोलस पूरन ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 7 छक्कों के दम पर 68 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 18 गेंदों में 34 रन बनाए।
इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी सिएटल टीम की शुरूआत भले ही खराब रही हो। लेकिन सलामी batsman क्विंटन डी कॉक 9 रन और शेहान जयसूर्या बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और नौमान अनवर ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और क्लासेन ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेली।
उन्होंने पारी के 15वें ओवर में राशिद खान को बढ़िया से पीता और 3 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्लासेन राशिद खान की धुनाई करते हुए मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात कर रहे है।