Hat-trick in T20 : 3 गेंद में 3 विकेट लेकर हैट्रिक से मचाया धमाल, साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने इंग्लैंड में रचा ये अनोखा इतिहास, देखें Video-

simon harnmer

इंग्लैंड में जारी टी20 ब्लास्ट में एक से बढ़कर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से धमाल मचा रहे हैं इस कड़ी में साउथ अफ्रीका में पैदा होने वाले स्पिनर सिमोन हार्मर ने इंग्लैंड की सरजमीं पर फिरकी गेंदबाजी से तहलका मचा डाला है हार्मर ने एस्केस के लिए खेलते हुए तीन गेंदों में तीन विकेट चटकाकर हैट्रिक पूरी की और ससेक्स के खिलाफ 25 रनों से जीत दिला डाली इस तरह एस्केस के लिए साल 2013 के बाद हैट्रिक लेने वाले हार्मर पहले गेंदबाज बने हैं।

साल 2015 में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑफ बेक स्पिनर हार्मर ने कोलपैक डील साइन कर ली थी और उसके बाद इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में अपना दबदबा बना डाला इंग्लैंड के होव मैदान में खेले जाने वाले मैच में ससेक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया इसके जवाब में एसेक्स की तरफ से सबसे अधिक 38 गेंदों पर 4 चौके और दो छक्के से 55 रन सलामी बल्लेबाज फिरोज खुशी ने बनाए जिससे एसेक्स ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 163 रन बनाए ससेक्स के लिए 4 ओवर में 28 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट शादाब खान ने लिए164 रनों का पीछा करने उतरी ससेक्स की टीम पर सिमोन हार्मर कहर बनकर टूटे और उन्होंने अपनी गेंदबाजी के आगे ससेक्स के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया।

सिमोन हार्मर की हैट्रिक

T20 Blast- 2023 Simon Harmer

हार्मर ने पारी के तीसरे ओवर में आते ही कहर ढाया और पहली गेंद पर टॉम अल्सोप (4), दूसरी गेंद पर शादाब खान (0) और तीसरी गेंद पर माइकल बर्गस (0) को चलता करके हैट्रिक पूरी कर डाली जिससे 15 रन के स्कोर पर ही ससेक्स के 4 विकेट गिर गए और इन शतकों से उबर नहीं सके ससेक्स की टीम अंत तक 138 रनों पर सिमट गई जिसमें हार्मर ने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 4 विकेट झटके।

अब हार्मर इंग्लैंड में एसेक्स के लिए टी20 मैच में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं इससे पहले साल 2013 में शॉन टेट ने जबकि साल 2004 में दिमित्री मास्करेन्हास ने हैट्रिक ली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top