आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग की और 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन ठोके. ये आईपीएल में गुजरात का सबसे बड़ा स्कोर है। गुजरात को इस स्कोर तक पहुंचाने में दोनों ओपनर ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल का अहम योगदान रहा। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 142 रन जोड़े. ये आईपीएल के इस सीजन में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
साहा ने पावरप्ले में कोहराम मचा दिया. उन्होंने 20 गेंद में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए थे। गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 78 रन ठोके, इसमें से अकेले 54 रन साहा के बल्ले से निकले। ये इस सीजन में पावरप्ले में किसी भी बैटर का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, काइल मायर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 22 गेंद में 54 रन ठोके थे. साहा 43 गेंद में 81 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के मारे।
साहा उल्टी पैंट पहन विकेटकीपिंग को उतरे
जब फील्डिंग की बारी आई तो ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग के लिए मैदान में नहीं उतर रहे थे। इसी वजह से दूसरी पारी देरी से शुरू हुई. शायद उन्हें चोट लगी थी। इसे लेकर अंपायर और गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या के बीच काफी देर बात हुई, इसी दौरान केएस भरत भी विकेटकीपिंग किट पहनकर तैयार खड़े थे। गुजरात की टीम उन्हें चोटिल साहा के स्थान पर बतौर फील्डिंग सब्सिट्यूट इस्तेमाल करना चाह रही थी लेकिन अंपायर ने इसकी मंजूरी नहीं दी।
2 ओवर बाद मैदान से लौटे साहा
इसी वजह से साहा को विकेटकीपिंग के लिए उतरना पड़ा हालांकि वो तैयार नहीं थे और जल्दबाजी में उन्होंने पैंट उल्टी पहन ली। उनकी पैंट पर स्पॉन्सर का लोगो वाला हिस्सा पीछे की तरफ था। साहा ने इसी तरह 2 ओवर विकेटकीपिंग की लेकिन वो तकलीफ में नजर आ रहे थे। दूसरे ओवर के बाद फीजियो को मैदान में आना पड़ा और साहा मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद केएस भरत विकेटकीपिंग के लिए आए।