आप तो जानते ही हैं,कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। अहमदाबाद के “नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम” में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाया।जिसके बाद रोहित शर्मा की टीम 152 रन ही बना पाई।जिसकी वजह से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम हार गई। गुजरात के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आए। जिसकी वजह से गुजरात की टीम ने 55 रन से मैच अपने नाम पर कर लिया।
और वही मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए वह अपने कप्तानी की तारीफे पढ़ते हुए दिखाई दिए।वह बोले “हमारा लक्ष्य यही है,कि हम परिस्थिति के हिसाब से चले कप्तानी मेरे दिमाग में चलती हैं।हम इसमें कामयाब हो रहे हैं। मैं जो भी निर्णय लेता हूं,वह मेरी और आशीष नेहरा भाई का निर्णय होता हैं।हमारा दिमाग बराबर चलता हैं।नूर को लाने का हमारा ही निर्णय था, कि सूर्यकुमार ग्रीन और डेबिट का बल्ला तेज गेंदबाजों पर अच्छा चलता हैं।
मुंबई को मात देने के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया ग़ज़ब का बयान
और आप परिणाम भी देख सकते हैं।हार्दिक पांड्या का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।और वही मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या अपने खास परफॉर्मेंस में नजर नहीं आ रहे थे। 14 गेंदों पर 13 रन ही बना कर पियूष चावला के शिकार बन गए थे।और उन्हें सूर्यकुमार यादव ने कैच आउट कर दिया था।जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक ही विकेट हासिल किया था। जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को कैच आउट किया था।