आपको बता दें,कि गुजरात टाइटंस ने मोहाली के मैदान पर पंजाब की टीम के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबला खेला था। हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने गुजरात को 153 रनों का एक बड़ा लक्ष्य दिया था।
जिसे गुजरात की टीम ने 6 विकेट पहले ही हासिल कर लिया। दरअसल इस जीत के बाद गुजरात के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है। इस दौरान हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई द्वारा एक गंभीर सजा सुनाई गई।जिसमें की बीसीसीआई द्वारा हार्दिक पांड्या के ऊपर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया। और आईपीएल कमेटी ने 12 Lakh का जुर्माना हार्दिक पर लगाया।
आपको बता दें, कि पंजाब को हराने के बाद गुजरात टीम और उनके फैंस के लिए उनके कप्तान पर लगाए गया ये जुर्माना किसी सदमे से कम नहीं है। इसी वजह से यह घटना लोगों के बीच में चर्चा के विषय का कारण बनी हुई है। और लोग जमकर अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। और लोग इसे एक – दूसरे से काफी शेयर भी कर रहे हैं।