IPL 2023: RCB के नक्शे कदम पर उतरी गुजरात टायटंस, इस बीमारी से जूझ रहे पीड़ितों के लिए करने जा रही है खास काम

RCB

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 16 वे सीजन में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से नंबर वन पर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर रहने वाले गुजरात टाइंटस की टीम ने खेल के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भूमिका को समझा है और इसी उद्देश्य से गुजरात की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया हैं। जिसका असर सोमवार को गुजरात टाइंटस और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में दिखाई देगा। वह यह मैच गुजरात के होमगार्ड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आपको बता दें,कि सोमवार को हैदराबाद के साथ होने वाले मैच के दौरान गुजरात की टीम जानलेवा बीमारी कैंसर के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए मैदान पर उतरेगी और इसके लिए टीम के सभी सदस्य अपनी ऑफिशियल जर्सी ब्लू और आसमानी की जगह गुलाबी रंग की ड्रेस में नजर आएंगे। आपको बता दें,कि देश में कैंसर रोगियों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही हैं। इस बीमारी से बचने के लिए इससे बचाव करना बहुत जरूरी है और यह तभी होगा जब इसके विरुद्ध बड़े स्तर पर जागरूकता फैलाई जाएगी। गुजरात टाइम तक कि यह पहल कैंसर जागरूकता मुहिम में बड़ा असर डाल सकती हैं।

Gujarat Titans

आपको बता दे,गुजरात टायंटस ही ऐसी टीम नहीं है, जो सामाजिक क्षेत्र में उतरी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करती हुई नजर आ रही है और जागरूकता फैलाने के लिए रेड और ब्लैक की जगह हरे रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरते हैं। बेंगलुरु कई वर्षों से इस जागरूकता पर काम कर रही हैं। वहीं आईपीएल के सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की टीम भी पीछे नहीं हैं।

 

बैंगलोर पर्यावरण क्षेत्र में जागरुकता फैलाती है

RCB in green Jersey

टीम की मालकिन नीता अंबानी है और जानकारी के मुताबिक नीता अंबानी लड़कियों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए मुंबई में कई एनजीओ की मदद करती हैं। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेडे स्टेडियम में 16 अप्रैल को मैच खेला जाएगा जो कि काफी रोमांचक होने वाला हैं। इस मैच में टिकट नहीं बेचे गए थे। मैच के दौरान 36 एनजीओ की 19 हजार लड़कियां मुंबई इंडियंस की ड्रेस में मुंबई इंडियंस की टीम के सपोर्ट के लिए मौजूद थी। इस दिन को एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल का नाम दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top