आपको बता दें,कि लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल बीते सोमवार को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए और चोट लगने की वजह से वह पूरे सीजन मैच से बाहर रहे। पैर की चोट भी इतनी ज्यादा गहरी थी, कि उन्होंने जून में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से भी अपना नाम वापस ले लिया हैं और वही इसी बीच लखनऊ की टीम ने इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर कर्नाटक के अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया हैं।
गौरतलब है,कि केएल राहुल फील्डिंग के दौरान काफी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। आरसीबी के खिलाफ इस मैच में राहुल दसवें पायदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे।पैर का दर्द फील्डिंग के दौरान इतना ज्यादा बढ़ गया था,कि उन्हें दो अन्य खिलाड़ियों द्वारा ड्रेसिंग रूम के पास ले जाया गया। केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर हैं।
उन्हें लखनऊ की टीम ने 50 Lakh रुपए में अपनी टीम से जोड़ा हैं। करुण नायर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वही इसके अलावा आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। लखनऊ की टीम में शामिल होने से पहले पिछले साल वह टीम के हिस्सा थे। नायर ने अब तक दिल्ली कैपिटल्स आरसीबी,केकेआर,राजस्थान और पंजाब के लिए कई मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक कुल 76 मैचों की 68 पारियों में 127.75 की स्ट्राइक रेट से 14 रन बनाए।इसके अलावा इनके नाम 10 अर्धशतक भी शामिल हैं।