आपको बता दें, कि 7 मई को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और जॉस बटलर के साथ अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल ने 215 रन का एक बड़ा स्कोर बनाया। जिसके बाद जवाब में उतरी विपक्षी टीम हैदराबाद ने 4 विकेट के साथ इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिससे राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद से राजस्थान की हार का मुख्य कारण संदीप शर्मा को माना जा रहा हैं। जिन्होंने आखिरी में नो बाॅल डाली। जिसकी वजह से टीम जीती हुई मैच हार गई। ऐसे में फैंस संदीप से काफी निराश हुए और मायूस होते हुए नजर आए और उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए भी दिखाई दिए। दरअसल हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट खोकर 217 रन बनाया। जिसके बाद टीम ने 4 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। लेकिन यह जीत एसआरएच के हाथों में संदीप शर्मा की एक गलती की वजह से चली गई।
दरअसल संदीप ने ओवर की आखिरी गेंद पर नो बाॅल डाली थी। जिसके बाद हैदराबाद को एक फ्री हिट मिल गया और इसका फायदा उठाते हुए अब्दुल ने शानदार छक्का मार दिया। हालांकि शर्मा नो बाल नहीं करते तो आरआर के खाते में 4 रनों से जीत दर्ज हो जाती। मगर उनकी इस गलती की वजह से रॉयल्स को जीता हुआ मैच हारना पड़ा। ऐसे में दर्शक संदीप शर्मा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं।