आपको बता दें, कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए शानदार मुकाबले में महान बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अपने अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपनी इस पारी में छक्के चौकों की बरसात की और अर्धशतक बनाया।हालांकि विराट कोहली के पवेलियन लौट जाने पर उन्होंने अपनी टीम को संभाला।
और उनके इस परफॉर्मेंस से फैंस बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।जिससे यह घटना सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें, कि चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने शानदार बल्लेबाज विराट कोहली को मैदान पर उतारा और विराट कोहली अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकामयाब रहे।
Faf du plessis hitting against CSK pic.twitter.com/KnGMPy74nj
— Krishna Prasad (@krishna22kp) April 17, 2023
जिसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस मैदान पर उतरे और उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से अर्धशतक लगाया। उन्होंने 23 गेंदों पर 50 रन बनाए और अपनी इस शानदार पारी से टीम को सफलता की सीढ़ी तक पहुंचा दिया। जिस कारण उनका यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।और एक – दूसरे से शेयर भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।