आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में 17 अप्रैल दिन सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ी भिड़ंत हुयी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बैंगलोर के होम ग्राउंट एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। आपको बता दें कि आईपीएल सीजन 16 में चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है और 2 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी बैंगलोर भी 2 मैच जीती है और 3 मैच हारी है। दोनों टीमें अब तक 30 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से 19 मुकाबले चेन्नई ने जीते, जबकि 10 मैचों में बैंगलोर को जीत हासिल हुई। एक मैच बेनतीजा रहा।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वहीँ पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पारी के 6 विकेट गवांकर आरसीबी के सामने 227 रनो का टारगेट रखा। उसने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए। चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे और शिवम दुबे ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया। कॉन्वे ने 45 गेंद पर 83 और शिवम दुबे ने 27 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंद पर 37 रन बनाए। मोईन अली नौ गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। अंबाती रायुडू ने छह गेंद पर 14 और रवींद्र जडेजा ने आठ गेंद पर 10 रन का योगदान दिया।
ऋतुराज गायकवाड़ तीन रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी के मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, विजयकुमार व्यस्क, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली। चेन्नई ने अपनी पारी में 17 छक्के लगाए। वहीँ 227 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले ही ओवर में झटका लगा विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए। आकाश सिंह की गेंद पर | आरसीबी को दूसरा झटका तुषार देशपांडे ने दिया। उन्होंने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर महिपाल लोमरोर को आउट किया। लोमरोर पांच गेंद का सामना करने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए।
आरसीबी ने दो ओवर में दो विकेट पर 15 रन बनाये और इसके बाद फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की धमाके दार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली और दोनों ने मिलकर 10 ओवर में दो विकेट पर 121 रन बना लिए। ग्लेन मैक्सवेल 27 गेंद पर 59 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस 24 गेंद पर 51 रन बनाकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ी सफलता 13वें ओवर में मिली महीश तीक्षणा की पहली गेंद को ग्लेन मैक्सवेल बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन गेंद ऊपर चली गई। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार कैच लिया। मैक्सवेल ने अपनी तूफानी पारी में चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 36 गेंद पर 76 रन बनाए। मैक्सवेल ने तीन चौके और आठ छक्के लगाए। मोईन अली ने चेन्नई सुपरकिंग्स को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर फाफ डुप्लेसिस को आउट कर दिया। डुप्लेसिस 33 गेंद पर 62 रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे। आरसीबी ने 14 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाये | चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं सफलता 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिली। तुषार देशपांडे ने दिनेश कार्तिक को आउट कर दिया। कार्तिक ने तेजी से 14 गेंद पर 28 रन बनाए। इस तरह आरसीबी 17 ओवर में पांच विकेट पर 192 रन पर पहुंची।
शाहबाज अहमद 10 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंतिम ओवरों में सुयश प्रभुदेसाई ने 11 गेंद पर 19 रन जरूर बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके और मथीशा पथिराना के ओवर में जडेजा के हांथों कैच आउट हो गए। आरसीबी के पारी का आठवां विकेट वायने पर्नेल का गिरा जो की मात्र 5 में 2 बनकर ही आउट हो गए चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने तीन और मथीशा पथिराना ने दो विकेट लिए। आकाश सिंह, महीश तीक्षणा और मोईन अली को एक-एक सफलता मिली। इस तरह आरसीबी ने अपनी पारी के आठ विकेट खोए और 20 ओवर में मात्र 218 रन ही बना पाई और ये मुकाबला 8 रन से हार गयी।