भारतीय टीम मे नही मिली जगह तो बारिश में प्रैक्टिस करके निकाल रहा गुस्सा, जानिए कौन है यह खिलाडी जिसे वेस्टइंडीज दौरे पर नही मिला जगह-

Did not get a place in the Indian team, then he was getting angry after practicing in the rain.

हम सभी जानते है की पृथ्वी शा एक बढ़िया बल्लेबाज है लेकिन कुछ दिनों से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। लेकिन पृथ्वी शॉ का प्रैक्टिस नही छोड़ी है वह काफी मेहनत कर रहे है ।ऊन्होने अपना अपना एक वीडियो बारिश में प्रैटिक्स करते हुए का इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। इसमें वह अपने दोस्तों के साथ मैच खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे batsman पृथ्वी शॉ वापिस करने का हर तरीका अपना रहे हैं। वह काफी हार्ड वर्क कर रहे है प्रैक्टिस भी वह जमकर कर रहे हैं। लेकिन , उनके बल्ले से रननहीं निकल रहे हैं। दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा था। अब उन्होंने एक टीम में वापसी का एक अनोखा तरीका अपनाया।

बारिश में हो रही प्रॅक्टिसे

पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो स्टोरी शेयर की है। इसमें वह बारिश में batting करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, पृथ्वी शॉ बारिश के दौरान अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

आईपीएल में खामोश रहा था बैट

पृथ्वी शॉ ने श्रीलंका के खिलाफ 2021 में भारत के लिए आखिरी international मैच खेला था। इसके बाद से वह लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल 2023 में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। 8 मैच में केवल 106 रन बनाए हैं, जिसमें 13.25 की औसत से एक अर्धशतक और 124.70 की स्ट्राइक रेट शामिल है।

वहीं, हाल ही में ख़त्म हुई दिलीप ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने वेस्ट जोन के लिए खेला था। उन्होंने फाइनल में साउथ जोन के खिलाफ वेस्ट जोन के लिए 101 गेंद में 65 रन की पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई। हालांकि, उनका प्रयास निष्फल रहा, क्योंकि वेस्ट जोन 75 रन से मैच हार गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top